Jharkhand News: चुनावी मैदान में 'स्टार प्रचारकों' ने भी बदले खेमे, जानें कौन इस बार किस पार्टी का करेगा चुनाव प्रचार?
चुनावी मैदान में न केवल चुनाव लड़ने को व्याकुल नेता ही पार्टी बदल रहे हैं बल्कि पिछले लोकसभा चुनाव के कई स्टार प्रचारकों ने चुनावी पार्टी बदल ली हैं। पिछले चुनाव में किसी अन्य दल में रहते हुए जो प्रचारक जिस प्रत्याशी के लिए चुनाव-प्रचार कर रहे थे तो वहीं इस बार पार्टी बदल लेने के कारण वे उसके विरोध में होंगे।
नीरज अम्बष्ठ, रांची। सियासी समर में न केवल चुनाव लड़ने को व्याकुल नेता ही पार्टी बदल रहे हैं, बल्कि पिछले लोकसभा चुनाव के कई स्टार प्रचारक भी ऐसे हैं जिन्होंने इस दौरान पाला बदल लिया है। पिछले चुनाव में किसी अन्य दल में रहते हुए उसके प्रत्याशी के लिए चुनाव-प्रचार कर रहे थे।
पार्टी बदल लेने के कारण इस बार वे उसके विरोध में होंगे। इसी तरह, पिछले चुनाव में जिस प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार कर रहे थे, इस बार उसके समर्थन में वोट मांगेगें। लगभग सभी दलों में ऐसे नेता हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में ये थे बड़े स्टार प्रचारक
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी वर्ष 2019 के लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक थे। वर्ष 2019 के चुनाव में वे कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के विरुद्ध चुनाव मैदान में भी थे। इस बार भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के लिए पसीना बहाएंगे।झाविमो के ही प्रदीप यादव और बंधु तिर्की इस बार आइएनडीआइए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में सीता सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम तथा जयप्रकाश भाई पटेल झामुमो के बड़े स्टार प्रचारक थे। इनमें से सीता सोरेन भाजपा में सम्मिलित हो चुकी हैं।
संताल की सीटों पर अब सीता सोरेन हैं स्टार प्रचारक
अब सीता भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में संताल की सीटों पर झामुमो के प्रत्याशियों को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर पहले से है। पिछले लोकसभा चुनाव में जय प्रकाश भाई पटेल झामुमो के स्टार प्रचारक थे।इसके बाद ये भाजपा में चले गए थे। हालांकि इस बार कांग्रेस की ओर से झामुमो प्रत्याशियों के समर्थन में भी चुनाव प्रचार करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में सरयू राय भाजपा के स्टार प्रचारक थे। इस बार ये भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नहीं दिखेंगे।इसी तरह, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा पूजन मेहता बसपा के स्टार प्रचारक थे। इस बार ये आजसू प्रत्याशी लिए वोट मांगेंगे। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने आरपीएन सिंह, अशोक चौधरी तथा कामेश्वर बैठा को स्टार प्रचारक बनाया था। इस बार इन सभी नेताओं ने पाला बदल लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।