Jharkhand News: गढ़वा कलेक्ट्रेट में लगी भीषण आग, 3 लाख का सामान जलकर राख; अफसरों-कर्मियों में मची भगदड़
Massive Fire Broke Out गढ़वा समाहरणालय स्थित उपायुक्त शेखर जमुआर के चेंबर से ठीक सटे किचन में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से किचन में रखा फ्रीज एसी पंखा फॉल्स सिलिंग समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग डीसी चेंबर में पहुंच पाती इसके पूर्व वहां पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
संवाद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा समाहरणालय स्थित उपायुक्त शेखर जमुआर के चेंबर से ठीक सटे किचन में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से किचन में रखा फ्रीज, एसी, पंखा, फॉल्स सिलिंग समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग डीसी चेंबर में पहुंच पाती इसके पूर्व वहां पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। सबसे पहले आग फ्रीज में लगी तथा इसके बाद उसने अन्य सामानों को अपनी चपेट मे ले लिया।
विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हडकंप मच गया
समाहरणालय के मुख्य भवन में आग लगने व उठती लपटें तथा धुंआ देख विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हडकंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे तथा आग लगने का कारण पता करने लगे। लोगों ने देखा की डीसी शेखर जमुआर के चेंबर के बगल से आग की लपटे आ रही है।पदाधिकारी व कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। साथ ही इस घटना की दमकल को सूचना दी गई। सूचना पर तुरंत दमकल पहुंचा तथा दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बगल में स्थित उपायुक्त कक्ष, सभाकक्ष, ओएसडी समेत अन्य विभागों के कार्यालय भी इसकी चपेट में आ जाते।
डीसी के चेंबर के ठीक ऊपर जिला आपूर्ति विभाग, भू अर्जन, एनआईसी समेत अन्य कार्यालय हैं। आग की लपेटे यहां तक पहुंच सकती थी। मगर आग पर काबू पा लिया गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय समाहरणालय के मुख्य भवन में आग लगी उस समय उपायुक्त शेखर जमुआर अपने चेंबर में नहीं थे। वे अपने गोपनीय कार्यालय गए हुए थे। आग लगने की सूचना पर डीसी समाहरणालय पहुंचे।ये भी पढ़ें-
JEE Main Exam 2024: चार अप्रैल से शुरू होगी जेईई मेन की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी; यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Jharkhnad News: बढ़ती गर्मी के प्रकोप से जल का संकट, विद्यालय में पानी के लिए तरस रहे बच्चे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhnad News: बढ़ती गर्मी के प्रकोप से जल का संकट, विद्यालय में पानी के लिए तरस रहे बच्चे