Train News: मैकलुस्कीगंज के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात; पढ़ें टाइम-टेबल
मैकलुस्कीगंज के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। कोरोना काल में बंद हुए शक्तिपुंज ट्रेन (जबलपुर-हावड़ा) का मैकलुस्कीगंज स्टेशन में ठहराव फिर से शुरू होगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने रेलवे मंत्री से वार्ता कर इसे मंजूरी दिलाई है। इससे खलारी और मैकलुस्कीगंज के लोगों को फायदा होगा। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
जागरण संवाददाता, रांची। शक्तिपुंज ट्रेन (जबलपुर- हावड़ा) का कोरोना काल के समय मैकलुस्कीगंज स्टेशन में ठहराव बंद हो गया था। अब इस ट्रेन का ठहराव होगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने रेलवे मंत्री से वार्ता कर पुनः शक्तिपुंज ट्रेन का ठहराव मैकलुस्कीगंज पर होगी।
इसकी स्वीकृति रेलवे मंत्री द्वारा दे दी गई है। इस ट्रेन के ठहराव से खलारी और मैकलुस्कीगंज के लोगों को इसका लाभ होगा। इस ट्रेन के ठहराव से मैकलुस्कीगंज एवं खलारी के लोगों में खुशी है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया।
10 से 15 अक्टूबर तक 19 ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने जबरदस्त प्लान बनाया है।चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 06 ट्रेनों में और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 04 ट्रेनों में तथा खड़गपुर से गुजरने वाली 07 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने की घाेषणा की गई है। इन ट्रेनों को 10 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जाएगा।इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
- 10 से 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18011 चक्रधरपुर हावड़ा आद्रा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी
- 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18012 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 10 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 10 से 14 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
- 10, 13 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला - भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
- 10 से 14 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 09, 10 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18014 बोकारो स्टील सिटी - हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18603 रांची - गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 10 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18640 रांची - आरा एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 10, 11, 12, 14 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 13 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18619 रांची - गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22887 हावड़ा - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु हमसफ़र एक्सप्रेस में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगी।
- 10 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12883 संतरागाछी पुरूलिया रूपसि बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
- 13 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12884 पुरूलिया संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
- 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12885 शालीमार भोजुडीह आरण्यक एक्सप्रेस में एक जनरल कोच लगेगी।
पटना-गया रेल रूट पर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा था बड़ा पत्थर; बाल-बाल बची इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेसप्रीमियम ट्रेनों की सीटें चल रही खाली, त्योहार देख यात्री फिर कर रहे वंदे भारत के ठहराव की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।