Jharkhand Assembly: सीपी सिंह बोले, पागल हो गई हैं ममता बनर्जी
Jharkhand Assembly Budget Session. विधानसभा में स्पीकर ने झामुमो के विधायक चंपई सोरेन को आपत्तिजनक शब्द कहने पर कड़ी चेतावनी दी।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 06 Feb 2019 06:21 PM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार की कार्यवाही में भाग लेने जाते रघुवर सरकार के मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विक्षिप्त हो गई हैं। वे रांची आएं झारखंड सरकार उनके इलाज के लिए कांके के मानसिक अरोग्यशाला में पर्याप्त व्यवस्था करेगी। मंत्रीजी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पश्चिम बंगाल में में ममता बनर्जी द्वारा सभा करने की अनुमति नहीं देने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इधर सरकार ने सदन के पटल पर झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड संशोधन विधेयक चर्चा के लिए रखा है। जिस पर सदस्यों के बीच देर तक सवाल-जवाब का दौर चला। सदन में तीन विधेयक और एक संकल्प पारित किए गए । झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) विधेयक भी पारित हो गया। इसके साथ ही अब माडा कर्मियों को बकाया और वेतन देने का रास्ता साफ हो गया है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही मेडिकल प्रोटेक्शन बिल लाने को लेकर विधायक कुणाल षाड़ंगी तथा इरफान अंसारी ने विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया। जिसे स्पीकर दिनेश उरांव ने अमान्य कर दिया है। सरकार की ओर से कहा गया कि यह विधेयक पूर्व में सदन में रखा गया था। सदन ने इसे प्रवर समिति को भेज दिया था। प्रवर समिति की रिपोर्ट आने पर संशोधित विधेयक लाया जा रहा था। लेकिन इसमें भी कुछ त्रुटि रहने के कारण सरकार ने वापस मंगा लिया। अब संशोधित विधेयक लाया जाएगा।
बीते दिन बजट पारित करने के साथ ही झारखंड विनियोग विधेयक भी पारित कर दिया गया है। इससे पहले कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन गरमाया रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।