Move to Jagran APP

झारखंड सरकार Gig Workers के लिए लागू करेगी न्यूनतम मजदूरी; विधानसभा में लाया जाएगा ये विधेयक

झारखंड सरकार गिग वर्कर्स (Gig Workers) के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू करने की तैयारी में है। इसके साथ ही उनकी सामाजिक सुरक्षा और पहचान भी सुनिश्चित की जाएगी। झारखंड विधानसभा में इससे संबधित (निबंधन एवं कल्याण) विधेयक-2024 लाया जाएगा। इस पर चर्चा करन के लिए श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने शुक्रवार को इस के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयाेजन किया।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 20 Jul 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
झारखंड में गिग वर्कस के लिए लागू की जाएगी न्यूनतम मजदूरी (सांकेतिक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार गिग वर्कर्स (आनलाइन सामान बेचेनेवाली तथा पहुंचानेवाली कंपनियां के लिए काम करनेवाले श्रमिक ) के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू करेगी। साथ ही उनकी सामाजिक सुरक्षा और पहचान भी सुनिश्चित करेगी। इसे लेकर झारखंड प्लेटफार्म आधारित गिग वर्कर्स

(निबंधन एवं कल्याण) विधेयक-2024 झारखंड विधानसभा में लाया जाएगा। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा इसपर व्यापक चर्चा के लिए शुक्रवार को होटल रेडिसन ब्लू में एक दिवसीय सम्मेलन का आयाेजन किया गया। इसमें विभिन्न हितधारकों को प्रस्तावित कानून से अवगत कराया गया। साथ ही उनके कई सुझाव भी आए।

सम्मेलन के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स के परामर्श से राज्य सरकार बेहतर विधेयक विधानसभा में लाएगी। उन्होंने सभी श्रेणी के श्रमिकों से कहा कि वे जागें और अपने हित एवं अधिकारों को समझें।

अगस्त में 20 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

श्रमिक विभाग से निबंधन कराकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने का काम किया है। अगस्त के प्रथम सप्ताह में भी 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है।

उन्होंने उद्योग मंत्री के रूप में 30 अगस्त को कई कंपनियों के निवेश के लिए एमओयू किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे एक लाख लोगों के रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की कंट्री हेड मिशिको मियामातो ने कहा कि गिग अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और हमें इस क्षेत्र में हो रहे बदलावों से खुद को अवगत कराते रहने की आवश्यकता है।

श्रम मंत्री ने गिग वर्कर्स को किया सम्मानित

गिग अर्थव्यवस्था व्यवसाय एवं रोजगार के लिए नया आयाम साबित होगी, जहां हर तरह के लोगों के लिए चाहे वो शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, रोजगार एवं आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे। सम्मेलन में कर्नाटक के अपर श्रमायुक्त जी मंजूनाथ तथा तेलंगाना के अपर श्रमायुक्त ई गंगाधर ने अपने-अपने राज्यों में प्रस्तावित कानून की जानकारी दी तथा झारखंड के प्रयास की सराहना की।

श्रम मंत्री ने उपस्थित गिग वर्कर्स को सम्मानित किया। सम्मेलन में आनलाइन प्लेटफार्म पर काम करनेवाली कंपनियों के प्रतिनिधि, झारखंड चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री तथा विभाग के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने किया।

गिग वर्कर्स की होगा यूनिक आइडी

इससे पहले, सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रम सचिव मुकेश कुमार ने प्रस्तावित विधेयक के संबंध में कहा कि संबंधित स्टेक होल्डर्स के साथ परामर्श लेकर इसे अंतिम रूप देंगे तथा विधानसभा ले जाएंगे।

उन्होंने गिग वर्कर्स के लिए यूनिक आइडी बनाए जाने की भी बात कही ताकि घरों तक कोई सामग्री पहुंचाने के क्रम में किसी तरह की होनेवाली गड़बड़ी या अपराध को रोका जा सके। श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने प्रस्तावित विधेयक की विस्तृत जानकारी दी।

विधेयक की खास बातें

- गिग वर्कर्स के निबंधन, उनके हितों की रक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए झारखंड प्लेटफार्म आधारित गिग वर्कर्स कल्याण बोर्ड का गठन होगा।

- सभी गिग वर्करों तथा एग्रीगेटरों का बोर्ड में निबंधन अनिवार्य होगा।

- गिग वर्कर्स हेतु कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के लिए कोष का गठन किया जाएगा, जिसमें गिग वर्कर्स से काम लेनेवाली कंपनियों से कल्याण शुल्क के रूप में जमा किए जानेवाले सेस के अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जानेवाला अनुदान जमा होगा।

- कल्याण शुल्क प्लेटफार्म आधारित गिग वर्कर से संबंधित प्रत्येक लेनदेन के मूल्य के ऐसे दर (प्रतिशत) पर होगा, जैसा कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाएगा।

17,490 विद्यार्थियों के खाते में डाली गई 10.67 करोड़ की राशि

सम्मेलन में मंत्री ने मेधावी पुत्र-पुत्री योजना के तहत असंगठित कामगारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की राशि डीबीटी की। कुल 17,490 विद्यार्थियों के खाते में 10.67 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

साथ ही निजी क्षेत्र के लिए चयनित कई युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इनका चयन यूएई, बेंगलुरू, गुजरात आदि की कंपनियों में हुआ है।

ये भी पढ़ें-

पड़ने लगी नए रांची की बुनियाद, ताज होटल निर्माण की प्रक्रिया तेज; 24 जुलाई को होगा लीज MoU

झारखंड के इस जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात! 22 जुलाई को CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।