Move to Jagran APP

JAC 10th Result 2020: शिक्षा मंत्री बोले, स्‍टेट टॉपर को मिलेगा अल्‍टो कार; गिरिडीह टाॅपर को बाइक

JAC 10th Result 2020. मंत्री जगन्‍नाथ महतो ने कहा कि जैक के रिजल्ट में लगातार बेहतर प्रदर्शन हो रहा है। मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई के बदले बेहतर विकल्प तलाशेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Thu, 09 Jul 2020 03:14 PM (IST)
Hero Image
JAC 10th Result 2020: शिक्षा मंत्री बोले, स्‍टेट टॉपर को मिलेगा अल्‍टो कार; गिरिडीह टाॅपर को बाइक
रांची, जासं। जैक कार्यालय से दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि वह स्टेट टॉपर को ऑल्टो कार गिफ्ट करेंगे। चाहे इसके लिए चंदा मांगकर ही क्यों न देना पड़े। वह अपने वादे से पीछे नहीं हटते। उन्‍होंने कहा कि वे अपने गृह जिला गिरिडीह के टॉपर को पुरस्‍कार के रूप में बाइक देंगे।

दसवीं में छात्रों के प्रदर्शन पर उन्होंने संतोषजनक जताया। कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी वर्ष भी छात्र और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस सफलता के पीछे छात्र और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके योगदान का ही देन है कि रिजल्ट दिनोंदिन बेहतर हो रहा है।

मोबाइल से पढ़ाई ज्यादा कारगर नहीं

मोबाइल से पढ़ाई ज्यादा कारगर नहीं है। इसलिए इससे बेहतर विकल्प तलाशना होगा तभी इसका फायदा मिल सकेगा। जैसा उनका आकलन है कि किसी कक्षा जैसी पढ़ाई फोन पर संभव नहीं है। न ही यह ज्यादा फ्रेंडली है छात्रों के लिए।

असफल विद्यार्थी न हो निराश, करें ज्यादा बेहतर प्रदर्शन

परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। दोबारा मेहनत करें और सफलता प्राप्त करें। लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

आठ वर्ष में सबसे कम विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

जैक की दसवी बोर्ड में बीते आठ वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चार लाख से भी कम विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी। 2020 की दसवीं की परीक्षा मे 3.85 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। सभी व्यवस्था को ऑनलाइन करने और पारदर्शिता बढ़ाने से फर्जी छात्रों को मौका नहीं मिला। वर्ष 2013 में 4.69 लाख और 2014 में 4.78 लाख विद्यार्थी परीक्षा लिखे थे। वर्ष 2014 में 75.30 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। सिर्फ 2018 में थोड़ा ग्राफ गिरा था। उस दौरान 4.28 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।