Jharkhand Crime News: जामुन तोड़ने के विवाद में नाबालिग बच्चे की पीट-पीट कर हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
गुरुवार शाम पांडू थाना क्षेत्र के लोवर पांडू गांव में एक 12 साल के नाबालिग बच्चे की जामुन तोड़ने के विवाद में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जब बच्चा जामुन तोड़ने के लिए लिए आया तो इस दौरान उसकी गांव के ही राजेश्वर महतो से बहस हो गई और इस बात से गुस्साए राजेश्वर महतो ने बच्चे को लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पांडू थाना क्षेत्र के लोवर पांडू गांव में जामुन तोड़ने के विवाद में नाबालिग बच्चे की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है, जब सतेंद्र मेहता के पुत्र अंकित कुमार 12 वर्ष गांव के एक पेड़ से जामुन तोड़ने गया था।
क्या है पूरा मामला?
जहां जामुन तोड़ने के दौरान गांव के राजेश्वर महतो से उसकी बहस हो गई। बहस होने के उपरांत राजेश्वर महतो ने उसे लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद उसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडू ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया।लेकिन वहां से भी उसको मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद से उसके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्चे की मां ने क्या बताया
उसकी मां सुषमा देवी ने बताया कि पहले भी राजेश्वर मेहता के पुत्र मिथिलेश कुमार मेहता ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी लेकिन उन लोगों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।
आखिरकार उसके राजेश्वर मेहता ने लाठी से पीट-पीट कर उसके जिगर के टुकड़े को मार डाला। इधर, शहर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसे साथ ही पुलिस घटना से संबंधित मामले की पड़ताल में जुट गई है।ये भी पढ़ें-Jharkhand Crime News: महिला को तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट, डेढ़ साल के बच्चे पर भी किया हमला
Jharkhand Crime: सरायकेला में घूस लेते रंगे हाथ महिला लिपिक गिरफ्तार, ACB की टीम ने ऐसे बिछाया था जाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।