Jharkhand: खिजरी विधायक राजेश कच्छप नहीं पहुंचे ED कार्यलय, मनी लांड्रिंग मामले में होनी थी पूछताछ
Jharkhand झारखंड में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ करने के लिए बुलाया था। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और अपने वकील को भेज दिया। गौरतलब है कि उन्हें 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Mon, 16 Jan 2023 01:03 PM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड के खिजरी विधानसभा से विधायक राजेश कच्छप आज यानी सोमवार को ED के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील को कार्यलय भेजा है। मामला हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग का है। इस केस का अनुसंधान कर रही ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था।
कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: इरफान अंसारी की तरह ही वह भी दो हफ्ते का समय मांगेंगे। फिलहाल, उनके वकील ईडी कार्यालय में गए हैं। राजेश खिजरी के विधायक हैं। वे जामताड़ा के विधायक डा. इरफान अंसारी व कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ गत वर्ष 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे।
गौरतलब है कि 13 तारीख को इरफान को भी ईडी कार्यालय में बुलाया गया था, उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा था। आज राजेश कच्छप को जाना था, उन्होंने भी समय मांगा है। वहीं अब कल यानी 17 को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी को जाना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।