Heat Stroke: Ranchi में गर्मी का प्रकोप जारी, हर दिन हीट स्ट्रोक के 100 से अधिक मामले आ रहे सामने; ऐसे करें बचाव
रांची में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पारा 42 डिग्री के पार चला गया है और यहां गर्मी बढ़ने के साथ हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। रांची में लोग हीट स्ट्रोक या हीट रिलेटेड इलनेस का शिकार हो रहे हैं। रांची के रिम्स व सदर अस्पताल में रोजाना इलाज के लिए 100 से अधिक हीट स्ट्रोक रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। रांची का पारा 42 डिग्री को पार कर गया है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ रहा है।
ना केवल तेज धूप में रहकर कार्य करने वाले लोग बल्कि इससे खुद को बचाकर रखने वाले लोग भी किसी न किसी गलती की वजह से हीट स्ट्रोक या हीट रिलेटेड इलनेस के शिकार हो रहे हैं।
रोजाना 100 से अधिक रोगियों का हो रहा इलाज
ऐसे रोगी इलाज के लिए रिम्स व सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जहां के मेडिसीन ओपीडी में प्रत्येक दिन 100 से अधिक रोगियों का इलाज किया जा रहा है।रिम्स के मेडिसीन विभाग के डॉ. (प्रो.) अजीत डुंगडुंग बताते हैं कि मेडिसीन ओपीडी में हर दिन 200 के करीब मरीज इलाज के लिए आते हैं। उसमें से एक तिहाई मरीज हीट स्ट्रोक से प्रभावित होते हैं।उनमें से अधिकांश मरीजों को इलाज कर छोड़ दिया जाता है। ज्यादा गंभीर होने पर ही उनको अस्पताल में भर्ती किया जाता है।
डॉक्टर ने क्या कहा?
सदर अस्पताल के मेडिसीन ओपीडी में रोगी का इलाज कर रहे डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि बीते तीन-चार दिनों से तापमान में बढ़ोतरी होने से डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक व ब्रेन स्ट्रोक के मरीज आने लगे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।