Move to Jagran APP

लड़की के जाल में फंस गया मुंबई का बिजनेसमैन, रांची बुलाकर युवती ने बनाया अश्लील वीडियो और किडनैप कर वसूले 50 लाख

मुंबई में कंपनी चलाने वाले एक कारोबारी का रांची में अपहरण कर लिया गया और फिरौती में 50 लाख रुपये की मांग की गई। पुलिस ने एक युवती समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। कारोबारी की पत्नी ने रांची पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

By prince kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 28 Aug 2024 10:11 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, रांची। रांची पुलिस ने मुंबई में कंपनी चलाने वाले कारोबारी मेहुल साह का अपहरण कर 50 लाख रुपये फिरौती वसूलने के आरोप में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की गिरफ्तारी चाईबासा के गोयलकेरा से हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 50 लाख रुपये बरामद कर लिया है। सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कारोबारी मेहुल साह की कंपनी में युवती पहले काम करती थी। काम करने के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।

मेहुल और युवती के बीच जो संबंध था, उसकी जानकारी कारोबारी की पत्नी को हो गई। इसके बाद युवती रांची चली आई। कारोबारी युवती को कभी कभी पैसा भेजता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने पैसा देना बंद कर दिया था।

पैसा नहीं मिलने से युवती परेशान हो गई और कारोबारी से मोटी रकम वसूलने के लिए अपहरण करने की योजना बनाई। युवती ने इसमें तीन युवकों को शामिल किया।

युवती ने कारोबारी को फोन कर रांची आने के लिए कहा। कारोबारी सोमवार को रांची पहुंचा। एयरपोर्ट पर उतरते ही युवती अपने साथियों के साथ पहुंची और कारोबारी को लेकर रिंग की ओर चली गई।

पहले अश्लील वीडियो बनाया फिर 50 लाख रुपये देने का बनाया दबाव

पुलिस का कहना है कि युवती एक सुनसान जगह पर कारोबारी को ले गई और वहां उसके साथ अश्लील वीडियो बनाया। कई फोटो भी लिया।

इसके बाद कारोबारी का अपहरण कर लिया गया और उससे कहा गया कि वह घर से 50 लाख रुपये मांग कर नहीं दिया तो उसका वीडियो और फोटो पत्नी और सभी रिश्तेदारों को भेज दिया जाएगा। कारोबारी ने अपनी पत्नी को फोन किया और पैसा मंगाकर आरोपितों को दे दिया।

पुलिस के संपर्क में आई पत्नी तब हुआ खुलासा

पुलिस का कहना है कि कारोबारी की पत्नी पैसा देने के बाद इसकी जानकारी रांची पुलिस को दिया। पुलिस ने कारोबारी का मोबाइल लोकेशन निकाला और उसे बरामद करने में जुट गई। पुलिस को सूचना मिली कि कारोबारी को छोड़ दिया गया है और वह एयरपोर्ट में है।

पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और कारोबारी को पकड़कर थाना ले आई। कारोबारी पहले कुछ नहीं बता रहा था। कारोबारी का कहना था कि वह केस नहीं करेगा। बस उसका पैसा मिल जाए।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो कारोबारी ने बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उससे 50 लाख रुपये वसूला गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों का मोबाइल नंबर लिया और लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ लिया।

रेडिशन ब्लू में युवती ने बुक किया था कमरा

पुलिस का कहना है कि युवती कारोबारी मेहुल को लेकर होटल रेडिशन ब्लू ले जाने वाली थी। उसने कमरा भी बुक किया था। लेकिन कारोबारी होटल नहीं गया। कारोबारी युवती से जल्दी मिलकर वापस जाना चाहता था। लेकिन वह युवती के जाल में फंस गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।