Murder In Love: मुस्लिम युवक के प्रेम में फंस बहन ने की भाई की हत्या, मोबाइल लोकेशन से खुली पोल
Jharkhand News झारखंड के रामगढ़ में एक बहन ने अपने भाई की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह दोनों के प्रेम में रोड़ा बन गया था। बहन ने हत्या के बाद शव को पिता के सरकारी आवास में दफना दिया था। लेकिन मोबाइल लोकेशन से हत्या की पोल खुल गई।
By M EkhlaqueEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 10:11 PM (IST)
पतरातू थर्मल (रामगढ़), जागरण संवाददाता। Murder In Love रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र की पंच मंदिर पंचायत में एक बहन चंचल कुमारी ने अपने 21 वर्षीय भाई रोहित कुमार की हत्या कर शव को दफना दिया था। एक मुस्लिम युवक के प्रेम में फंसकर उसने ऐसा किया था। भाई को इस प्रेस प्रसंग की जानकारी थी, जिसका वह विरोध किया करता था। इससे नाराज बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
रोहित के मोबाइल लोकेशन से खुला राज
रोहित के मोबाइल लोकेशन को खंगालती पुलिस जब शनिवार को बहन तक पहुंची और उसपर दबाव डाला तो उसने सच उगल डाला। इस तरह घटना के लगभग ढाई महीने बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इस मामले में जहां चंचल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, पुलिस पंच मंदिर पंचायत में ही बिजली विभाग के क्वार्टर नंबर एफ-235 में दफनाए गए शव को निकालने की दिशा में वैधानिक प्रक्रिया को पूरी करने में जुट गई है।
रांची से पतरातू ले गई और कर दी हत्याबताया गया कि पतरातू के बरतुआ गांव निवासी नरेश महतो का पुत्र रोहित कुमार 30 जून से लापता था। नरेश के अनुसार रोहित 24 जून को अपने ममेरे भाई दिलीप महतो के चुटिया (रांची) स्थित घर में रहने गया था। 30 जून को बड़ी बेटी चंचल कुमारी ने रोहित को फोन कर पतरातू आने को कहा। इसके बाद चंचल ने रोहित को रांची के चांदनी चौक बस स्टैंड से पतरातू ले गई, जहां उसने रोहित की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया।
हत्या कर शव सरकारी आवास में दफनायाशनिवार को चुटिया थाना की पुलिस पतरातू थाना पहुंचकर युवती चंचल को बुलाकर पूछताछ की तो इस राज से पर्दा हटा। इसके बाद उन्हें भी जानकारी मिली कि चंचल ने रोहित की हत्या करने के बाद उसे सरकारी आवास में ही दफन कर दिया है। इधर, पतरातू थाना के प्रभारी गौतम कुमार ने बताया वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को निकाला जाएगा। शव दफन करने के बाद आरोपितों ने जमीन को प्लास्टर कर दिया है ताकि किसी को शक नहीं हो।
पड़ोस के गांव के युवक से था प्रेम संबंधइधर, चंचल के स्वजनों ने बताया कि पड़ोस के ही गांव के एक मुस्लिम युवक के साथ युवती का संबंध है। इसमें उसका भाई बीच में रोड़ा बन रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बड़ी बहन ने ही अपने प्रेमी से मिलकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को आवास में ही दफना दिया। युवती के पिता पहले बिजली विभाग में पतरातू में पदस्थापित थे। रांची तबादला होने के बाद भी उन्होंने पतरातू का क्वार्टर नहीं छोड़ा है। चंचल क्वार्टर में अकेले ही रहती है।
रोहित का सिम इस्तेमाल करती थी बहनपुलिस अनुसंधान रोहित के मोबाइल पर टिका था। पुलिस मान रही थी कि मोबाइल में लगे दोनों सिम रोहित स्वयं इस्तेमाल करता था। परंतु, रोहित के नाम से खरीदा गया सिम उसकी बहन इस्तेमाल करती थी। घटना के दिन तक चंचल ने उस सिम का इस्तेमाल किया था। हत्या में चंचल के अलावा अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।