Move to Jagran APP

क्राइम : डिलीवरी वैन ड्राइवर को बीच सड़‍क पर गोद द‍िया चाकू, रिम्स के डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

लड़की से छेड़खानी करने की बात कहते हुए डिलीवरी ब्वॉय को घेरा दो अपराधी ने तीसरे सहयोगी को बुलाते ही सड़क किनारे दौड़ा कर चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा। डिलीवरी बॉय की मृत्यु हो गई है।

By Sanjay KumarEdited By: Updated: Thu, 30 Dec 2021 02:32 PM (IST)
Hero Image
क्राइम : डिलीवरी वैन ड्राइवर को बीच सड़‍क पर गोद द‍िया चाकू
रांची, जागरण संवाददाता। Crime News : लड़की से छेड़खानी करने की बात कहते हुए डिलीवरी ब्वॉय को घेरा दो अपराधी ने तीसरे सहयोगी को बुलाते ही सड़क किनारे दौड़ा कर चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया। फिर रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां डिलीवरी बॉय की मृत्यु हो गई है।

चाकू से कई प्रहार

चुटिया थाना क्षेत्र स्थित निवारनपुर में गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर हत्या कर दिया। मृतक का नाम मनोहर किशन है और वह हरमू स्थित विद्या नगर में रहता था। डिलीवरी करने पहुंचे युवक को तीन अपराधियों ने लड़की से छेड़खानी करने की बात कहते हुए घेर लिया और एक के बाद एक पेट में चाकू से कई प्रहार कर दिया।

मृत घोषित

चाकू लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को रिम्स भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की लगातार प्रयास

घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी दीपक कुमार, चुटिया थानेदार वेंकटेश कुमार, डोरंडा थानेदार रमेश सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में अस्पष्ट नहीं हो पा रहा है चेहरा

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के पहचान का प्रयास, हाथ में चाकू लेकर भागता दिख रहा है अपराधी

पुलिस आसपास के निजी दुकान और होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों का पहचान किया जा सके। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी चाकू मारने के बाद हाथ में चाकू लेकर भागता दिख रहा है। अन्य अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में अस्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन सभी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।