Move to Jagran APP

Jharkhand News: 'पलामू एसपी से मेरी जान को खतरा', विधायक कमलेश सिंह ने क्यों कही ये बात

हुसनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने पलामू पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने पलामू एसपी से ही जान को खतरा बता दिया। कमलेश सिंह ने कहा कि हमारा परिवार नक्सलियों के टारगेट में है। पहले भी हमले हो चुके हैं। यह भी आरोप लगाया कि इनके पदस्थापन के बाद से इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई है।

By Pradeep singh Edited By: Shashank Shekhar Published: Thu, 27 Jun 2024 08:47 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 08:47 PM (IST)
हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक को पलामू एसपी से जान को खतरा। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, रांची। हुसैनाबाद से एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन पर गुरुवार को गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से उनकी जान को खतरा है। उनका पूरा परिवार नक्सलियों के निशाने पर है।

पूर्व में भी कई बार उन पर नक्सलियों का हमला हो चुका है। कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि रिष्मा रमेशन की पदस्थापना पलामू पुलिस अधीक्षक के पद पर होने के बाद क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक नक्सलियों के प्रभाव को रोकने में विफल साबित हुई हैं। ऐसे में क्षेत्र में भी डर-भय व्याप्त है।

कमलेश सिंह ने अपने बारे में क्या कहा 

उन्होंने कहा कि रोड निर्माण करा रहे उनके छोटे भाई को भी निशाना बनाने की कोशिश नक्सलियों ने की है। उनके कार्यस्थल पर नक्सलियों ने हमला किया है। उन्होंने कई बार इस ओर पुलिस और प्रशासन का ध्यान दिलाया, लेकिन वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उनका पूरा परिवार नक्सलियों के निशाने पर है।

उल्लेखनीय है कि कमलेश कुमार सिंह ने एनसीपी (अजीत पवार) में शामिल होने के बाद राज्य सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। खतरे को देखते हुए उन्हें केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से विशेष सुरक्षा मुहैया कराया गया है। विधायक की सुरक्षा में सीआरपीएफ के हथियारबंद जवान तैनात हैं।

ये भी पढ़ें- 

Tender Commission Scam: आलमगीर समेत इन लोगों के खिलाफ इस दिन दाखिल होगी चार्जशीट, एक्शन में ED की टी

Jharkhand News: सरयू राय को हाई कोर्ट से झटका, इस घोटाले को लेकर दाखिल की याचिका को अदालत ने किया खारिज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.