Jharkhand News: नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत पर NHRC सख्त, मामला दर्ज कर लिया संज्ञान
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल परियोजना में कोयला खनन स्थल के पास नाबालिग किरणी बिरहोर बीमारी से मौत हो गई थी और इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामला दर्ज कर संज्ञान लिया है। इस पूरे मामले पर आयोग ने हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय से आठ हफ्ते के भीतर कार्रवाई कर इससे संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है।
राज्य ब्यूरो, रांची। हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल परियोजना में कोयला खनन स्थल के समीप बीमारी से हुई नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामला दर्ज कर संज्ञान ले लिया है।
आयोग ने इस पूरे प्रकरण में हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय से आठ सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर इससे संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है। किरणी बिरहोर की मौत का मामला सामाजिक कार्यकर्ता मंटू सोनी ने उठाया था और इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की थी।
मंटू सोनी ने शिकायत में ये लिखा
मंटू सोनी ने अपनी शिकायत में लिखा था कि एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के महज कुछ दूरी पर लुप्तप्राय आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की एक बस्ती है, जहां एनटीपीसी के माध्यम से खनन कार्य किया जा रहा है।इसके दुष्प्रभाव से ही नाबालिग किरणी बिरहोर बीमार चल रही थी। विगत 28 फरवरी को किरणी की मौत हो गई। मंटू सोनी ने आयोग से आग्रह किया है कि बिरहोर बस्ती को बिना बसाए खनन कार्य करने व किरणी बिरहोर की मौत के जिम्मेवार लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाय।
ये भी पढे़ं-
Ram Navami 2024: रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस, धार्मिक स्थलों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामCSE & Civil Judge Exam Result: जल्द जारी होगा झारखंड Civil सेवा और सिविल जज प्री-एग्जाम का रिजल्ट, मॉडल Answer हुए जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।