Move to Jagran APP

New Year पर घूमने अवश्य जाएं... प्रशासन ने क्यों कही ऐसी बात, आखिर क्या है तैयारी; जारी की जरूरी नंबरों की लिस्ट

Jharkhand News इस बार नए साल पर मनचलों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। पिकनिक स्पॉटों पर जाने वाले पथ पर नशे की हालत में और लापरवाही से वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। इस दौरान यदि पकड़े गए तो जेल भी जा सकते हैं। जलाशय वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की अनहोनी पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है।

By Shakti Singh Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 31 Dec 2023 11:30 AM (IST)
Hero Image
New Year पर घूमने अवश्य जाएं... प्रशासन ने क्यों कही ऐसी बात, आखिर क्या है तैयारी
जागरण संवाददाता, रांची। नववर्ष पर राजधानी में जश्न का माहौल रहेगा। इस दिन रांची के पिकनिक स्पाटों जैसे डैम, पार्क और जलप्रपात वाले क्षेत्रों के अलावे धर्मस्थलों में भी लोग एकत्र होंगे। आप इन स्थलों पर घूमने अवश्य जाएं, क्योंकि मनचलों पर प्रशासन का पहरा भी रहेगा। इस दौरान यदि पकड़े गए तो जेल भी जा सकते हैं।

राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों सहित 59 पिकनिक स्पाटों पर 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक विशेष नजर रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल 1500 पुलिस बल लगाए गए हैं। रास्ते में भी जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। साथ ही पीसीआर लगातार गश्ती पर रहेगी।

नशे में व रैश ड्राइविंग करने वालों के वाहन होंगे जब्त

पिकनिक स्पाटों पर जाने वाले पथ पर नशे की हालत में और (रैश ड्राइविंग) लापरवाही से वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा और उन्हें पैदल जाने दिया जाएगा। वहीं ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की जांच की जाएगी।

अल्कोहल की मात्रा 30 मिली ग्राम होने पर उनपर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावे प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किया है कि पिकनिक मनाने के दौरान बिना लाइफ जैकेट पहने नदी, डैम व जलाशयों में बोटिंग एवं तैराकी न किया जाए। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

अपने परिवार व बच्चों के साथ पिकनिक स्पाटों पर गए हों और यदि रास्ते में या स्पाटों पर कहीं भी कुछ परेशानी हो तो इस नंबर पर फोन करें

  • उपायुक्त- 9431708333
  • एसएसपी- 9431706136
  • सिटी एसपी- 9431706137
  • एसडीओ- 9431701700
  • सिविल सर्जन- 7544052143

लोगों की सुरक्षा को लेकर गोताखोर की होगी तैनाती

लोगों की सुरक्षा को लेकर रांची के हुंडरू फाल, जोन्हा फाल, दशम फाल और सीता फाल सहित अन्य जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि गहरे पानी में न जाएं। वहीं डीसी-एसएसपी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा है कि वे नौका में उन लोगों को ही को जाने देंगे जो लाइफ जैकेट पहने हों। इतना ही नहीं बिना लाइफ जैकेट के तैराकी भी नहीं करने देने का निर्देश दिया गया है।

एंबुलेंस-मेडिकल टीम की भी तैनाती

जलाशय वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की अनहोनी पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। इस संबंध में डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि चार एंबुलेंस पर्याप्त चिकित्सकों और मेडिकल टीम के अलावा आवश्यक उपकरण और जीवन रक्षक दवाओं सहित जिला नियंत्रण कक्ष में 31 दिसंबर की शाम सात बजे से 7 जनवरी तक प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें।

फायर बिग्रेड की टीम की होगी तैनाती

रांची के नौ स्थानों पर विशेष रूप से फायर बिग्रेड की टीम तैनात रहेगी। कुल 11 अग्निश्मन वाहन भी रहेंगे। इसके तहत सिटी कंट्रोल रूम व पिकनिक स्पाटों के समीप के थाने में इसकी प्रतिनियुक्ति का निर्देश डीसी-एसएसपी ने दिया है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी दो-दो घंटे पर अनुमंडल पदाधिकारी,बुंडू/सदर/पुलिस उपाधीक्षक, नगर नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सूचित करेंगे।

ये भी पढ़ें -

एयर इंडिया के दिल्ली-रांची फ्लाइट को भेजना पड़ा कोचीन, अन्य कई विमान भी विलंब से पहुंचे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

'कहते हैं आंदोलनकारी के पुत्र हैं, पर ईडी के डर से भागे फिर रहे', भाजपा ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला; झामुमो का भी पलटवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।