New Year पर घूमने अवश्य जाएं... प्रशासन ने क्यों कही ऐसी बात, आखिर क्या है तैयारी; जारी की जरूरी नंबरों की लिस्ट
Jharkhand News इस बार नए साल पर मनचलों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। पिकनिक स्पॉटों पर जाने वाले पथ पर नशे की हालत में और लापरवाही से वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। इस दौरान यदि पकड़े गए तो जेल भी जा सकते हैं। जलाशय वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की अनहोनी पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है।
जागरण संवाददाता, रांची। नववर्ष पर राजधानी में जश्न का माहौल रहेगा। इस दिन रांची के पिकनिक स्पाटों जैसे डैम, पार्क और जलप्रपात वाले क्षेत्रों के अलावे धर्मस्थलों में भी लोग एकत्र होंगे। आप इन स्थलों पर घूमने अवश्य जाएं, क्योंकि मनचलों पर प्रशासन का पहरा भी रहेगा। इस दौरान यदि पकड़े गए तो जेल भी जा सकते हैं।
राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों सहित 59 पिकनिक स्पाटों पर 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक विशेष नजर रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल 1500 पुलिस बल लगाए गए हैं। रास्ते में भी जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। साथ ही पीसीआर लगातार गश्ती पर रहेगी।
नशे में व रैश ड्राइविंग करने वालों के वाहन होंगे जब्त
पिकनिक स्पाटों पर जाने वाले पथ पर नशे की हालत में और (रैश ड्राइविंग) लापरवाही से वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा और उन्हें पैदल जाने दिया जाएगा। वहीं ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की जांच की जाएगी।अल्कोहल की मात्रा 30 मिली ग्राम होने पर उनपर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावे प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किया है कि पिकनिक मनाने के दौरान बिना लाइफ जैकेट पहने नदी, डैम व जलाशयों में बोटिंग एवं तैराकी न किया जाए। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
अपने परिवार व बच्चों के साथ पिकनिक स्पाटों पर गए हों और यदि रास्ते में या स्पाटों पर कहीं भी कुछ परेशानी हो तो इस नंबर पर फोन करें- उपायुक्त- 9431708333
- एसएसपी- 9431706136
- सिटी एसपी- 9431706137
- एसडीओ- 9431701700
- सिविल सर्जन- 7544052143
लोगों की सुरक्षा को लेकर गोताखोर की होगी तैनाती
लोगों की सुरक्षा को लेकर रांची के हुंडरू फाल, जोन्हा फाल, दशम फाल और सीता फाल सहित अन्य जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि गहरे पानी में न जाएं। वहीं डीसी-एसएसपी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा है कि वे नौका में उन लोगों को ही को जाने देंगे जो लाइफ जैकेट पहने हों। इतना ही नहीं बिना लाइफ जैकेट के तैराकी भी नहीं करने देने का निर्देश दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।