Move to Jagran APP

Jharkhand News: आतंकी फैजान पर कसेगा NIA का शिकंजा, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट; देश विरोधी गतिविधि का आरोप

लोहरदगा से गिरफ्तार ISIS का आतंकी फैजान पर अब NIA शिंकजा कसेगा। एनआईए इसी हफ्ते आतंकी फैजान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। चार्जशीट फाइल करने को लेकर एनआई ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। यूपीए एक्ट में दर्ज कांड में 90 दिनों में चार्जशीट करनी जरूरी है। पिछले तीन महीनों में आईएसआईएस से जुड़े पांच आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।

By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 09 Oct 2023 09:09 PM (IST)
Hero Image
आतंकी फैजान पर कसेगा NIA का शिकंजा, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
राज्य ब्यूरो, रांची। गिरफ्तार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी उर्फ फैज पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इसी हफ्ते चार्जशीट दाखिल करेगी। एनआईए ने उसे 18 जुलाई को लोहरदगा से गिरफ्तार किया था।

यूएपी अधिनियम में दर्ज कांड में 90 दिनों के भीतर चार्जशीट की बाध्यता है। इसे ध्यान में रखते हुए एनआईए ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

आतंकी फैजान पर कई तरह के आरोप   

फैजान पर आईएसआईएस आतंकियों से संपर्क रखने, देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने, सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री प्रसारित करने, यहां के युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का आरोप है।

एनआईए ने इससे संबंधित दस्तावेज व सबूत जुटाया है, जिसके आधार पर चार्जशीट दाखिल होनी है। आतंकी फैजान की निशानदेही पर उसके अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर के लाज स्थित कमरे की तलाशी ली गई थी। यहां से वह स्नातक कर रहा था।

एनआईए को छानबीन में उसके ठिकानों से आईएसआईएस से संबंधित डिजिटल साक्ष्य, दस्तावेज व अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी हुई थी। इसके बाद ही एनआईए ने अपनी रांची शाखा में 19 जुलाई को यूएपीए अधिनियम से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।

3 महीने में ISIS से जुड़े पांच आतंकी गिरफ्तार

पिछले तीन महीने के भीतर आईएसआईएस से जुड़े पांच आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें सबसे पहले फैजान अंसारी उर्फ फैज, इसके बाद मध्य प्रदेश के रतलाम का ओमर उर्फ राहुल सेन गिरफ्तार हुआ था।

अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हजारीबाग निवासी मोहम्मद शहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, रिजवान अब्दुल हाजी अली व मोहम्मद अरशद वारसी की गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री की बैठक में शामिल हुए हेमंत सोरेन, बोले- नक्सल विरोधी अभियान में झारखंड-केंद्र का बेहतर समन्वय

यह भी पढ़ें: 'फाइल' लाखों की 'फोल्डर' करोड़ों का; झारखंड अवैध खनन मामले में भ्रष्टाचार की पोल खोल रही ED के हाथ लगी डायरी

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कुख्यात को प्रणाम नहीं किया तो मार दी गोली, आरोपी को एक मामले में आजीवन कारावास की मिल चुकी है सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।