NIA : एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे शंकर यादव को किया गिरफ्तार, 1.30 करोड़ रुपये बरामद
Jharkhand Crime राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साल 2020 में लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई आगजनी व गोलीबारी की घटना की जांच आगे बढ़ाने के साथ आरोपियों पर शिकंजा कसा है। इसी क्रम में एनआईए ने बिहार के भागलपुर जिले से गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बिहार में तीन जगह पर छापामारी की थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में टेरर फंडिंग के तहत जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
यह छापेमारी भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकानों पर हुई है। इस छापेमारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है।
उसके ठिकाने से एनआईए ने एक करोड़ 30 लाख रुपये भी बरामद किया है, जो अमन साहू के लेवी-रंगदारी से वसूली के रुपये बताए जा रहे हैं। अमन साहू पूर्व में ही गिरफ्तार होकर जेल में बंद है।
एनआईए को छापेमारी में पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड डिस्क, एक मैगजीन के साथ एक राइफल (30-06 बोर), एक पिस्तौल (7.65 मिमी), दो मैगजीन और विभिन्न कैलिबर के 63 कारतूस मिले हैं। कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।
दिसंबर 2020 के इस केस को एनआईए ने मार्च 2021 में अपने हाथ में लिया था। इस केस में एनआइए ने अब तक कुल 24 आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
1.30 करोड़ रुपये बरामद
लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में एनआइए ने की है कार्रवाईभागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकाने पर हुई है छापेमारी, भागलपुर से गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।