Terror Funding: उग्रवादी संगठन PLFI के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, खूंटी में 2 संदिग्धों के ठिकानों पर छापामारी
Terror Funding Case झारखंड में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एनआईए ने संगठन से जुड़े दो संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की। जांच एजेंसी को आशंका है कि पीएलएफआई से जुड़े इन ठिकानों की टेरर फंडिंग में संलिप्तता है। छापामारी के दौरान एनआईए को कई दस्तावेज भी मिले हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। Terror Funding: उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के विरुद्ध टेरर फंडिंग मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को खूंटी में दो ठिकानों पर छापेमारी की।
ये दोनों ठिकाने इस उग्रवादी संगठन के दो संदिग्धों से जुड़े हैं। यहां छापेमारी में कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण व दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सरगना से पूछताछ में मिले थे नए तथ्य
एनआईए ने यह कार्रवाई एनआईए की रांची शाखा में 11 अक्टूबर 2023 को दर्ज प्राथमिकी मामले में की है। यह प्राथमिकी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव से पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर दर्ज की गई थी।उसने बताया था कि इस उग्रवादी संगठन के सदस्य झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ व ओडिशा के विभिन्न कोयला व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर्स, रेलवे ठेकेदारों, व्यवसायियों से लेवी वसूल रहे हैं।ये सदस्य राज्य में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने, सुरक्षा बलों पर हमला, हत्या, आगजनी करने की साजिश रच रहे हैं, ताकि समाज में उनका भय कायम हो सके।
ये लेवी-रंगदारी के रुपयों से नए कैडर को बहाल कर रहे हैं और हथियार तथा गोला-बारूद खरीद रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।