NIRF Ranking 2023: IIT धनबाद को 42वां तो BIT मेसरा को देशभर में मिला 71वां स्थान, NIT जमशेदपुर टॉप-100 से बाहर
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल जारी की जानेवाली उच्च शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में इस बार झारखंड के कई संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ श्रेणियों में रैंकिंग में सुधार भी हुआ है।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 05 Jun 2023 08:42 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल जारी की जानेवाली उच्च शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में इस बार झारखंड के कई संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ श्रेणियों में रैंकिंग में सुधार भी हुआ है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क- 2023 के तहत सोमवार को जारी रैंकिंग में आईआईएम रांची और आईआईटी (आईएसएएम) धनबाद की रैंकिंग में गिरावट आई है, जबकि बीआईटी मेसरा की रैंकिग में सुधार दर्ज किया गया है।
एनआईआरएफ-2023 की रैंकिंग में आईआईटी (आईएसएएम) धनबाद को ओवरऑल श्रेणी में 42वां स्थान मिला है। वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में इस संस्थान को देश भर में 17वां स्थान मिला है।
आईआईटी धनबाद की रैंकिंग में आई गिरावट
इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में रांची के बीआईटी मेसरा को पिछले साल की तरह इस साल भी 53वां स्थान मिला है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में बीआईटी मेसरा को देशभर में 71वां स्थान मिला है। आईआईटी, धनबाद की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल ओवरऑल रैंकिंग में इस संस्थान को 38वां और इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में 14वां स्थान मिला था।वहीं बीआईटी मेसरा ने विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लंबी छलांग लगाई है। पिछले साल यह इस श्रेणी में 99वें स्थान पर था जो इस साल देश भर में 71वें स्थान पर आ गया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में इस बार झारखंड के केवल दो ही संस्थान टॉप 100 में स्थान बना पाए हैं।
एनआईटी जमशेदपुर टॉप 100 से बाहर
इस बार टॉप 100 की सूची से एनआईटी जमशेदपुर बाहर हो गया है। पिछले साल इस संस्थान को 90वां स्थान मिला था। आईआईटी, धनबाद के लिए अच्छी बात यह है कि इसे शोध संस्थानों की श्रेणी में टॉप 50 संस्थानों में 24वां स्थान मिला है। प्रबंधन श्रेणी में भी यह संस्थान 46वें स्थान से 44वें स्थान पर पहुंच गया है। बीआईटी मेसरा की रैंकिंग की बात करें तो प्रबंधन, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर श्रेणी में भी इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है।आईआईएम रांची की रैंकिंग में नौ पायदान की गिरावट
इस साल भी प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में झारखंड के चार संस्थान टॉप 100 संस्थानों की सूची में सम्मिलित हैं। हालांकि दो संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट आई है, जबकि दो संस्थानों आइआइटी, धनबाद तथा बीआइटी मेसरा की रैंकिंग में आंशिक सुधार हुआ है।रैंकिंग में आईआईएम, रांची नौ पायदान गिरकर 15वें से 24वें स्थान पर आ गया है। वहीं, एक्सएलआरआई जमशेदपुर आठवें से खिसककर नौवें स्थान पर पहुंच गया है। आईआईटी, धनबाद को इस बार 44वां और बीआईटी मेसरा को 77वां स्थान मिला है। पिछले साल दोनों को क्रमश: 46वां तथा 78वां स्थान मिला था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।