Jharkhand Politics: झारखंड की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी नीतीश कुमार की पार्टी! JDU ने तैयार किया मास्टरप्लान
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जदयू ने कमर कस ली है। पार्टी ने एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है और चिह्नित 12 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलनों का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करना और पार्टी के नेतृत्व को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देना है।
राज्य ब्यूरो, रांची। जदयू ने झारखंड में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही चिह्नित सीटों पर तैयारियां तेज कर दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी ने ऐसी 12 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये विधानसभा की वैसी सीटें हैं, जिनपर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा गया था।प्रदेश जदयू ने पहले चरण में छह विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम और तिथियां तय कर दी हैं। साथ ही, वहां के दावेदारों को ही इस विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
झरिया में आयोजित कराएंगे सम्मेलन
इसके तहत झरिया विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन 19 सितंबर को पिंटू सिंह द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, टुंडी में यह सम्मेलन 22 सितंबर को होगा, जिसकी जिम्मेदारी दीपनारायण सिंह को दी गई है।
मांडू में दुष्यंत पटेल कराएंगे सम्मेलन
मांडू में 24 सितंबर को सम्मेलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी दुष्यंत पटेल को दी गई है। दुष्यंत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो के पुत्र हैं।पूर्व मंत्री सुधा चौधरी को छतरपुर की कमान
छतरपुर में पूर्व मंत्री सुधा चौधरी की अगुवाई में सम्मेलन 28 सितंबर काे होगा। इसी तरह चतरा विधानसभा क्षेत्र में 29 सितंबर तथा मांडर में 30 सितंबर को क्रमश: केदार भुइयां तथा बिगा मिंज द्वारा आयोजित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।