झारखंड में JDU को NDA ने किया दरकिनार, अब नीतीश की पार्टी ने भी क्लियर किया अपना स्टैंड; ये है आगे की स्ट्रैटजी
Lok Sabha Election 2024 नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को एनडीए गठबंधन के तहत झारखंड में एक भी सीट नहीं मिली है। टिकट नहीं मिलने के बाद भी जदयू झारखंड में एनडीए को समर्थन करेगा। प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक के बाद खीरू महतो ने इसका एलान किया। खीरू महतो ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की। रांची सांसद सेठ ने उनसे आशीर्वाद भी लिया।
भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने खीरू महतो से लिया आशीर्वाद
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री खीरू महतो जी से औपचारिक मुलाकात कर, आशीर्वाद लिया। 2 मई को अपने नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें सादर आमंत्रण दिया। @Jduonline pic.twitter.com/8YAe68xNkx
— Sanjay Seth (मोदी का परिवार) (@SethSanjayMP) April 29, 2024
दो मई को दाखिल करेंगे नामांकन
ये भी पढ़ें:कितना कमाती हैं कल्पना सोरेन? पति हेमंत से ज्यादा बैंक बैलेंस, पढ़ें गहनों से लेकर जमीन-जायदाद का पूरा ब्यौराPM Modi झारखंड में करेंगे धुआंधार प्रचार, 2 दिन में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां; रांची में कर सकते हैं रोड शो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।