Move to Jagran APP

झारखंड में दूसरे चरण के इतने उम्‍मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, कई पर गंभीर आरोप; सबसे धनवान ये उम्‍मीदवार

Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Phase 2 झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव 20 मई को होना है। इसमें तीन संसदीय सीटों चतरा हजारीबाग और कोडरमा में वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर कुल 54 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत दांव पर लगी है। इनमें से 18 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। नौ पर तो गंभीर मामले हैं। आपराधिक मामले वाले 18 उम्मीदवारों में आठ निर्दलीय हैं।

By Neeraj Ambastha Edited By: Arijita Sen Published: Tue, 14 May 2024 08:17 AM (IST)Updated: Tue, 14 May 2024 08:17 AM (IST)
दूसरे चरण के चुनाव के 54 उम्मीदवारों में 18 पर आपराधिक मामले, इनमें नौ पर गंभीर

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Phase 2 : झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (देश के पांचवें) की तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में कुल 54 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 18 अर्थात 33 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नौ उम्‍मीदवारों पर दर्ज गंभीर मामले

नौ उम्मीदवारों पर तो गंभीर मामले हैं। जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनमें आठ निर्दलीय हैं। इनमें से चार पर तो गंभीर मामले हैं।

एसोसिएशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म्स (एडीआर) ने उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के आधार पर ये आंकड़े निकाले हैं।

चुनाव लड़ रहे कई उम्‍मीदवार करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इस चरण में चुनाव लड़ रहे 21 उम्मीदवार (39 प्रतिशत) करोड़पति हैं। करोड़पति उम्मीदवारों में छह निर्दलीय भी है। चतरा से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के पास सबसे अधिक 70 करोड़ की संपत्ति हैं।

दूसरे स्थान पर हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल तथा तीसरे स्थान पर इसी पार्टी की कोडरमा से उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी हैं। दोनों के पास क्रमश: 36 करोड़ तथा 12 करोड़ की संपत्ति हैं।

इस चरण के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में तीन साक्षर, तीन आठवीं उत्तीर्ण, 10 मैट्रिक उत्तीर्ण, आठ 12वीं उत्तीर्ण, 15 स्नातक, तीन प्रोफेशनल ग्रेजुएट तथा 12 पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 

ये भी पढ़ें: 

सावधान! रांची में बच्चा चोर गिरोह का आतंक, 3 दिन में 2 मामले आए सामने; अस्‍पताल और रेलवे स्‍टेशन को कर रहे टार्गेट

गहरी नींद में सो रही पत्‍नी का पति ने रेता गला, रात भर शव के पास बैठा रहा; इस छोटी सी बात को लेकर हुई थी बहस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.