Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Elections 2024: 3 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, चुनाव आयोग ने दिया आदेश

Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024 चुनाव आयोग ने झारखंड महाराष्ट्र हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिवों और वहां के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को एक पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने तीन साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने अपने गृह जिला में तैनात पदाधिकारियों को लेकर भी निर्देश दिया है। ऐसे अधिकारियों को भी आयोग ने हटाने का निर्देश दिया है।

By Neeraj Ambastha Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 01 Aug 2024 03:41 PM (IST)
Hero Image
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां तेज।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024 भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछले चार वर्ष में तीन वर्ष तक एक ही जगह जमे अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया है।

आयोग ने यह भी कहा है कि चुनाव कार्य से जुड़ा कोई अधिकारी अपने गृह जिला में भी पदस्थापित नहीं रहेगा। कोई अधिकारी अपने गृह जिला में पदस्थापित है, तो उसे हटाने का आदेश आयोग ने दिया है।

आयोग ने मुख्य सचिव व निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र

आयोग ने झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिवों और वहां के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इसे लेकर पत्र भेजा है।

आयोग ने कहा है कि झारखंड समेत इन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां विधानसभा चुनाव होना है।

क्या है आयोग की नीति

आयोग की नीति है कि चुनाव वाले राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के संचालन से सीधे जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिला या उन स्थानों पर पदस्थापित नहीं किया जाता है, जहां वह एक लंबे समय से पदस्थापित हैं। इसलिए चुनाव से सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को गृह जिले में बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यदि कोई अधिकारी पिछले चार वर्षों के दौरान किसी जिले में तीन वर्ष वर्ष पूरे किए हैं तो उसे स्थानांतरित किया जाए।

इन अधिकारियों का होगा ट्रांसफर

जारी आदेश में कहा गया हैं कि उपायुक्त, डीडीसी, बीडीओ, सीओ, जोनल आइजी, रेंज डीआईजी, राज्य सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट, एसएसपी, एसपी, एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर या समकक्ष रैंक के सभी अधिकारी आदि इस श्रेणी में आते हैं।

5 जनवरी को खत्म हो रहा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल

बता दें कि झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी को खत्म हो रहा है। इससे पहले यहां चुनाव होना है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में महाराष्ट्र, हरियाणा के साथ समय से पहले चुनाव हो सकता है। आयोग की टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस माह झारखंड भी आनेवाली है।

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, दिग्गज नेताओं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में समय से पहले हो सकता है विधानसभा चुनाव, जायजा लेने पहुंची ECI की टीम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।