Jharkhand News: प्रदेश में 'पुरानी पेंशन योजना' बहाल, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच हर्ष का माहौल
झारखंड सरकार के कैबिनेट में गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक एंव शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना दोबारा लागू कर दी है। इस फैसले से इनके बीच हर्ष का माहौल है। झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ रांची के महासचिव एंथोनी तिग्गा ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर है।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड सरकार के कैबिनेट में गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना दोबारा लागू किए जाने से हर्ष का माहौल है।
झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ रांची के महासचिव एंथोनी तिग्गा ने स्वागत करते हुए कहा कि कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय से राज्य के अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर है।
सीएम सोरेन का फैसला बताया ऐतिहासिक
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। विद्यालय प्रबंध समिति तथा झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति रांची की ओर से वर्षों से इसकी मांग की जा रही थी।सरकार के इस निर्णय से अब इन विद्यालयों में 1 दिसंबर 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ पुराने शिक्षकों की तरह प्राप्त होगा। मंत्री परिषद की बैठक के बाद समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बुके देकर आभार प्रकट किया।
इन्होंने जताया आभार
मुख्यमंत्री के इस निर्णय के प्रति विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समन्वय समिति के संघीय पदाधिकारी बिशप विंसेंट बारवा (अध्यक्ष) फा. एरेनसियुस (सचिव), फा. मुकुल कुल्लू (विद्यालय निरीक्षक), फा. फ्लोरेंस कुजूर (अध्यक्ष माध्यमिक), फा. जेफ्रिनियुस तिर्की (अध्यक्ष प्राथमिक), निरंजन कुमार सांडिल (महासचिव प्राथमिक), एंथोनी तिग्गा (महासचिव माध्यमिक), पीटर खेस, रमेश कुमार सिंह, फा. बिनोद टोप्पो, सिस्टर पुष्पा एरगट, दिलीप मालवा, सिस्टर सेलिना बड़ा, राजेंद्र गोप, ब्रदर अलफोंस, संजय सिंह, मो. समीउल्लाह खान, बसंत मिश्रा, अनूप भेंगरा ने आभार जताया है।ये भी पढ़ें- 'सहमति से बना संबंध दुष्कर्म नहीं...', जानें किस मामले में और क्यों प्रदेश हाई कोर्ट ने दिया ये बयानये भी पढ़ें- Jharkhand में मतदान केंद्रों पर मिलेंगी जरूरी सुविधाएं, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।