Shravani Mela 2019: 8 दिनों में 9 लाख कांवरिया पहुंचे बाबाधाम, श्रद्धालुओं को लुभा रही देवनगरी
श्रावणी मेला में कांवरियों की हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। प्रशासन भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।
राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के दौरान दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-23.07.2017 तक 7 दिनों में कुल 8,55,914 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। इसके अलावे मेला के दौरान बाबा मंदिर की पिछले 07 दिनों में आय 99,12,829 रूपये रही।@PmoIndia @dasraghubar#VisitDeoghar pic.twitter.com/F1Dj5LAzR0
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 24, 2019
आज दिनांक 24.07.2019 मेला के आठवें दिन बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्य 109,123 रही।
आंतरिक अर्घा से 78,167 एवं बाह्य अर्घा से 26,487 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 4469 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।@dasraghubar @DCDeoghar pic.twitter.com/xCx1a1xeMF
— Deoghar Prd (@DeogharPrd) July 24, 2019