Palamu Corona News: पलामू में फिर 5 युवक कोरोना पॉजिटिव, अबतक 8 संक्रमित; जानें ताजा हाल
Palamu Coronavirus Update पलामू में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके पहले यहां 3 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हो गई।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 10:08 AM (IST)
रांची, जेएनएन। Palamu Coronavirus Update पलामू में आज फिर पांच कोरोना मरीज मिले हैं। सभी नए मामले शनिवार को सैंपल जांच में सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों में सभी पांच पुरुष शामिल हैं। इनमें दो मुस्लिम समुदाय से हैं। इनमें दो पुरुष नौडीहा नवाजीपुर और दो छपी मनातू गांव के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमित एक युवक तुइयां पाटन गांव का रहने वाला है। रांची के इटकी टीबी अस्पताल में कोरोना संदिग्धों की जांच के क्रम में इन पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही पलामू में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है।
बताया गया है कि शनिवार को जांच में जिन पांच कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, उनमें सभी पुरुष हैं। ये सभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ से भागकर पलामू पहुंचे थे। तब इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। आज के ताजा मामलों को जोड़कर पलामू में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8 पर पहुंच गई है। इससे पहले भी यहां 3 मरीजों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में की गई है। आज के 5 कोरोना संक्रमितों में 5 पुरुषों में तीन की उम्र 21 वर्ष है। जबकि एक पुरुष की उम्र 23 वर्ष और दूसरे की करीब 30 साल बताई गई है।
पलामू में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस मिले, सभी मरीज बिना लक्षण के
पलामू जिला के 5 प्रवासी मजदूर गुरुवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो मुस्लिम और तीन हिंदू समुदाय से हैं। ये सब छत्तीसगढ़ जिला के कोरिया (बैकुंठपुर) से लौटे थे। इसमें दो पाटन थाना के नावाजयपुर, दो मनातू व एक पाटन प्रखंड क्षेत्र के हैं। पाए गए सभी सभी मजदूर बगैर लक्षण के हैं। संदिग्ध होने के कारण जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शुरुआत से ही भर्ती कर दिया था। इससे इन सभी मजदूरों का किसी भी पलामू वासी से संपर्क नहीं हो पाया है।
इसके अलावा इनके साथ आए हुए लोगों को भी कोविड केयर सेंटर में शुरुआत से ही जिला प्रशासन ने रखा है।
इसकी पुष्टि पलामू के उपायुक्त डा शांतनु कुमार अग्रहरि ने की है। उपायुक्त ने इसकी पुष्टि करते हुए सभी पलामू वासियों से अपील की है कि वे घबराए नहीं। आज मिले पांच कोरोना संक्रमितों में तीन युवकों की उम्र 21 वर्ष, एक की उम्र 23 वर्ष और एक की उम्र 30 वर्ष बताई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।