Palamu News: मुसहरों का घर उजाड़ने से बढ़ा आक्रोश, हिन्दू संगठनों का पलामू में बड़ा जुटान
Jharkhand Palamu News झारखंड के पलामू में मुसलमानों द्वारा मुसहर समाज के डेढ़ दर्जन घरों को ध्वस्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। हिन्दुवादी नेता भैरव सिंह पलामू मार्च करेंगे।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 11:06 AM (IST)
रांची, जासं। Jharkhand, Palamu News झारखंड के पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातू में मुसलमानों द्वारा मुसहर समाज के डेढ़ दर्जन घरों को ध्वस्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। हिंदूवादी नेता भैरव सिंह ने कहा कि जिहादियों के सामने पलामू के जिला प्रशासन नतमस्तक हो गई है जय भीम और जय भीम का नारा लगाने वाले तथाकथित सेकुलर की बोलती आज बंद हो गई है। यह किसी दलित परिवार के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दलितों को न्याय दिलाने के लिए पलामू मार्च करेंगे जरूरत पड़े तो पूरे राज्य भर में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
दलितों पर अत्याचार झारखंड सरकार की विफलता: अन्तू तिर्की आदिवासी मूलवासी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अन्तू तिर्की ने कहा कि दलितों पर अत्याचार झारखंड सरकार की विफलता है। प्रशासन के सामने उपद्रवियों ने आतंक मचाया यह दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। झारखंड सरकार तत्काल परिवार को बसाने का काम करें और उन्हें उजाड़ने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दें।
लाचार सरकार में जिहादियों का मनोबल बढ़ा, जागे समाजहिन्दुवादी नेता स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि राज्य सरकार जिहादियों के सामने नतमस्तक हो गई है। सरकार लाचार नजर आ रही है। इसका फायदा जिहादी उठा रहे हैं। पहले दुमका में मासूम बिटिया के साथ अन्याय हुआ, अब पलामू में डेढ़ दर्जन दलित परिवारों को उजाड़ दिया गया, राज्य सरकार अखिर लाचार क्यों है। जिहादी मानसिकता वालों के खिलाफ राज्य भर में जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। जरूरत पड़ी तो संगठन पलामू में बड़ा प्रदर्शन करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।