Jharkhand News: झारखंड में पुलिस ने छेड़ा पोस्टर वार, नक्सलियों की करतूत जानेगा हर घर; ये है तैयारी
पलामू पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है। लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में तरहसी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में पोस्टर चिपकाए हैं। इनमें 15 लाख के इनामी नितेश यादव समेत 13 उग्रवादियों के नाम शामिल हैं। पुलिस द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं।
संवादसूत्र, तरहसी (पलामू)। विकास और शांति के लिए सिरदर्द बन चुके नक्सलियों के खिलाफ पलामू पुलिस ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है। लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में तरहसी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बगला, छेचानी, पसहर बाजार, रहमानी चौक, दुंदु, नावा, उदयपुर टू पंचायत सचिवालय सहित अन्य गांवों में पोस्टर चिपकाया है।
इनमें 15 लाख के इनामी नितेश यादव समेत 13 उग्रवादियों के नाम शामिल हैं। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चार, जेजेएमपी के तीन और टीएसपीसी के छह उग्रवादियों फोटो पोस्टर में दिखाया गया है।
पुलिस द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वह माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी नक्सलियों की सूचना पुलिस के साथ साझा करें। जिससे पुलिस नक्सलियों को धर दबोचने में कामयाब हो सकें।
पोस्टरों में नक्सलियों के नाम और फोटो
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के नक्सली आम आदमी के पैसों से खुद ऐश कर रहे हैं। आम आदमी गरीबी और परेशानियों से घिरा है। जबकि शीर्ष माओवादी नेताओं के बच्चे महानगरों में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं।
इनके बच्चे बड़े संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं माओवादियों के जाल में फंसकर आम आदमी गरीबी की जिंदगी जीने को विवश हैं। पुलिस द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में नक्सलियों के नाम, फोटो के साथ-साथ पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं।
लोगों से अपील की जा रही है कि वह नक्सलियों की सूचना पुलिस के साथ शेयर करें। जिससे पुलिस नक्सलियों को धर दबोचने में कामयाब हो सके। मौके पर पुलिस पदाधिकारी समेत जवान मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।