Move to Jagran APP

रेलवे का बड़ा फैसला! इन कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, लंबे समय से चल रही थी मांग

Track Maintainers Lateral Entry रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस में समर्पित इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनेर के लिए अच्छी खबर है। उनको रेलवे के दूसरे विभाग में जाने और बेहतर पदोन्नति पाने के सुनहरे अवसर का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल लैटरल एंट्री या इंडक्शन कोटे को हाजीपुर मुख्यालय स्तर पर अनुमति मिल गई है। इस कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

By barkakana Edited By: Shashank Shekhar Published: Sat, 18 May 2024 05:42 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2024 05:42 PM (IST)
रेलवे का बड़ा फैसला! इन कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, लंबे समय से चल रही थी मांग (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़)। Track Maintainers Lateral Entry रेलवे ट्रैक के रख-रखाव में दिन रात समर्पित इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर्स के लिए अच्छी खबर मिली। उनको रेलवे के दूसरे विभाग में जाने और बेहतर पदोन्नति पाने के सुनहरे अवसर के रूप में लैटरल एंट्री या इंडक्शन कोटे को हाजीपुर मुख्यालय स्तर पर अनुमति मिल गई है।

धनबाद मंडल में यह प्रक्रिया पिछले चार साल से लंबित पड़ी थी। पूर्व मध्य रेलवे के एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन ईसीआरकेयू इसे लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन मंडल स्तर पर विभागीय अंर्तद्वंद के कारण यह मामला लटका हुआ था।

बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने क्या बताया

उक्त जानकारी देते हुए बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि इस मामले को लेकर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय पहुंचे और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बी के सिंह से मिले।

मो. ज्याउद्दीन ने धनबाद मंडल में पिछले तीन वर्षों से लंबित ट्रैक मेंटेनर्स के 10% लैटरल एंट्री की सूची को अपना अप्रूवल देने का आग्रह किया। बी के सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित फाईल मंगवाकर उसपर अपनी अनुशंसा अंकित कर दिया। इससे धनबाद मंडल के ट्रैकमेंटेनर्स के दूसरे विभाग में जाने का रास्ता साफ हो गया है।

इन लोगों के प्रमोशन का रास्ता का साफ

धनबाद मंडल में यह अनुशंसा आते ही चयनित 77 ट्रैक मेंटेनर में से 60 सिग्नल व टेलकम में 7 टी आर डी में तथा 10 विद्युत सामान्य विभाग में पदस्थापित किए जाएंगे। इस सफलता पर बरकाकाना के इंजिनियरिंग कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त किया है।

मौके पर डीके नायक, ईश्वर, संजय कुमार, हालीम अंसारी, कुतुबुद्दीन, सुनील कुमार, अशोक महतो सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- 

चावल लदा ट्रैक्टर खपाने की चल रही थी तैयारी, अचानक पड़ गई लोगों की नजर; फिर जो हुआ...

Jharkhand News: झारखंड के इस हाई स्कूल को मिला प्लस टू का दर्जा, इलाके में खुशी की लहर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.