Move to Jagran APP

Ranchi News: शहर में लगे स्मार्ट मीटरों ने लोगों की बढ़ाई चिंता! नहीं आ रहा बिजली बिल... सब्सिडी भी अधर में लटकी

रांची में दो लाख बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं और इन स्मार्ट मीटर को लगाकर लोग फंस गए है। मीटर जीनियस कंपनी द्वारा लगाए गए हैं। मीटर लगने के बाद अबतक उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं आ रहे हैं और उन्हें सब्सिडी का भी नुकसान हो रहा है। बता दें कि शहर में दो लाख में से केवल 25 हजार मीटर प्रीपेड मोड में चल रहे हैं।

By verendra Rawat Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:33 PM (IST)
Hero Image
रांची में स्मार्ट मीटर का नहीं आ रहा बिजली बिल (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi New Smart Electricity Meter News: राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाकर लोग फंस गए है। शहर में कई क्षेत्रों में जीनियस कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, पर अबतक उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं मिला है। इसके साथ-साथ उन्हें सब्सिडी का भी नुकसान हो रहा है।

शहर में दो लाख स्मार्ट मीटर में 25 हजार मीटर प्रीपेड मोड में काम करना शुरू कर चुके है। जबकि एक लाख 75 हजार स्मार्ट मीटर का मामला अधर पर लटका हुआ है। शहर में कई क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद छह-छह महीने से बिजली का बिल घरों तक नहीं पहुंच रहा है। बिजली बिल नहीं पहुंचने के कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष है।

बिना रिडिंग के ही बन रहा बिजली बिल

शहर में लगे एक लाख 75 हजार स्मार्ट मीटर का बिजली बिल बिना रिडिंग के ही बन रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

उपभोक्ताओं को समझ नहीं आ रहा है शहर में लगे स्मार्ट मीटर उनके हित के लिए है या फिर मुसिबत बनकर खड़ा होगा। उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें अधिक बिजली बिल आने का डर सता रहा है।

इन क्षेत्रों में नहीं पहुंच रहा बिजली बिल

राजधानी के बरियातू, कोकर, डोरंडा, लालपुर, थड़पखना, पुरूलिया रोड, डंगराटोली चौक, मेन रोड, हरमू, विद्यागनर, गंगानगर, बूटी मोड, हिदंपीढ़ी, डोरंडा, चुटिया समेत आसपास के क्षेत्रों में महीनों से बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण आम आदमी को परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे उपभोक्ताओं को सब्सिडी का नुकसान भी हो रहा है।

क्या कहते उपभोक्ता

पिछले पांच माह पहले स्मार्ट मीटर लगे हुए हुआ है। पर पांच माह से बिजली बिल नहीं पहुंच रहा है। अब एक साथ जब पांच माह का बिजली बिल पहुंचेगा तो बिजली बिल काफी अधिक होगा। कैस चुका पाएंगे यह बड़ी चुनौती होगी।- मनोहर कुमार, भट्टी रोड, कोकर

बिजली विभाग वाले स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली बिल पहुंचाना भूल गए है। अब आम आदमी को एक साथ एकमुस्त बिजली बिल चुकानी पड़ेगी। इससे उसे आर्थिक बोझ बढ़ेगा। कई लोग इस बोझ के तले जिंदगीभर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते है।- अनूप कुमार, कृष्णापुरी, चुटिया निवासी

क्या कहते अधिकारी

स्मार्ट मीटर लगने के बाद सभी चीजें आनलाइन मोड में चली गई है। उपभोक्ताओं को ससमय पर उनके मोबाईल पर बिजली बिल मिल रहा है। सब्सिडी का लाभ आनलाइन माध्यम से मिल रहा है। कंपिटेंड कंपनी को बिजली बिल निकालने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। अगर परेशानी होती है तो नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क करें।- पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची जोन

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी! छत्तीसगढ़ के तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद गिरिडीह Central Jail में छापा, देर रात 2 घंटे तक चला तलाशी अभियान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।