Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में फिर से उछाल... रांची में क्या है नया रेट, यहां चेक करें...
Jharkhand Petrol diesel Price Today Latest Hindi News सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज सप्ताह के पहले दिन भी पेट्रो उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। रांची में नया रेट..
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 10:52 AM (IST)
रांची, जासं। Petrol Diesel Price Today 28 March 2022 पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में बेतहाशा हो रही वृद्धि से फिलहाल आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। इनकी कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। आज सप्ताह के पहले दिन भी पेट्रो उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज यानी सोमवार, 28 मार्च के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी राजधानी रांची में इनकी कीमतों में क्रमशः 31 और 36 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इस प्रकार 7 दिनों के अंतराल में आज छठी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं।
इधर, पेट्रो उत्पादों में लगातार मूल्यवृद्धि से आम आदमी हतप्रभ है, क्योकि इसका भारी असर उसकी जेब पर पड़ने लगा है। घर का बजट प्रभावित हो रहा है। आपको बता दें कि 22 मार्च से लेकर अब तक पेट्रोल में 4.07 रुपये और डीजल में 4.29 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 137 दिन के लंबे विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों में मंगलवार, 22 मार्च को ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि कर थी। यह वृद्धि 23 मार्च को भी जारी रही।
गुरुवार, 24 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रो उत्पादों की कीमतों को स्थिर रखा था। लेकिन उसके बाद से फिर इनकी कीमतें बेलगाम हो गई हैं।
आज राजधानी में पेट्रोल-डीजल के मूल्यजैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 31 और 36 पैसे की वृद्धि की है। ऐसे में, रांची के पेट्रोल पंपों पर आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है, तो डीजल का दाम भी 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है।
कीमतों में 10-15 रुपये तक का आ सकता है उछालबता दें कि विगत रविवार, 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डालर प्रति बैरल पहुंचने के बाद तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी थी। इधर, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी क्रूड आयल की कीमत 100 डालर के ऊपर है। जानकर बताते हैं कि घाटे में चल रही तेल कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए कुछ समय तक थोड़ा-थोड़ा कर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि करती रहेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10-15 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है।
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद नवंबर, 2021 से स्थिर थे मूल्यआपको याद दिला दें कि 4 नवंबर, 2021 से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 05 और 10 रुपये की कटौती के बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी थीं। इसके चलते आम लोगों ने सोमवार, 21 मार्च तक रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदी थी। इधर, चार माह बाद पेट्रो उत्पादों के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ने लगी है। इससे आम लोगों के जेब पर महंगाई का असर पड़ना तय है।
रांची में पेट्रोल-डीजल का सोमवार (28 मार्च) का रेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पेट्रोल : 102.59 रुपये (प्रति लीटर)
- डीजल : 95.85 रुपये (प्रति लीटर)
- रविवार (27 मार्च) : पेट्रोल : 102.28 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 95.49 रुपये (प्रति लीटर)
- शनिवार (26 मार्च) : पेट्रोल : 101.77 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.91 रुपये (प्रति लीटर)
- शुक्रवार (25 मार्च) : पेट्रोल : 100.96 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.08 रुपये (प्रति लीटर)
- गुरुवार (24 मार्च) : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर)
- बुधवार (23 मार्च) : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर)
- मंगलवार (22 मार्च) : पेट्रोल : 99.33 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 92.41 रुपये (प्रति लीटर)
- पेट्रोल : 98.52 रुपये (प्रति लीटर)
- डीजल : 91.56 रुपये (प्रति लीटर)