PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
PM Modi Jharkhand Visit लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो गया है। झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी। प्रदेश की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। ऐसे में सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी चाईबासा पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। PM Modi Jharkhand Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झांरखंड में तीन व चार मई को तीन अलग-अलग चुनावी सभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। तीन मई को पीएम चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि चार मई को पलामू और लोहरदगा में उनकी सभाएं होंगी।
तीन मई शुक्रवार को दिन में तीन बजे चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं चार मई को सुबह 9:30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन दोपहर 12:30 से लोहरदगा लोकसभा के गुमला जिले के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी 29 अप्रैल को पहुंचेंगे झारखंड
पीएम के अलावा भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सोमवार 29 अप्रैल को झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं।भाजपा के चतरा लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि रांची पहुंचकर मोहन यादव हेलीकॉप्टर से दिन में तीन बजे चतरा के हंटरगंज के खूंटी केवाल मैदान में एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
मोहन यादव शाम 4.30 बजे मीडिया सेंटर रांची में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। सोमवार को ही मोहन यादव वापस लौट जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Kalpana Soren Nomination: कल्पना सोरेन कल करेंगी नामांकन, सास-ससुर का लिया आशीर्वाद; कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
Jharkhand की इन 4 लोकसभा सीटों के लिए कल शुरू होगा नामांकन, सभी पार्टियों ने उतारे अपने प्रत्याशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhand की इन 4 लोकसभा सीटों के लिए कल शुरू होगा नामांकन, सभी पार्टियों ने उतारे अपने प्रत्याशी