PM मोदी 13 जनवरी को एक बार फिर आ सकते हैं झारखंड, पिछले दौरे पर आदिवासियों को दी थी बड़ी सौगात
पीएम मोदी 13 जनवरी को एक बार फिर से झारखंड का दौरा कर सकते हैं। वह धनबाद में एक कार्यक्रम के लिए आ सकते हैं। कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जा रही है। 14 दिसंबर को भी प्रधानमंत्री मोदी रांची आए थे और 15 दिसंबर को खूंटी में कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान आदिवासी समाज के लिए कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को धनबाद में एक कार्यक्रम के लिए आ सकते हैं। अभी कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जा रही है।
14 दिसंबर को भी प्रधानमंत्री मोदी रांची आए थे और रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने 15 दिसंबर को खूंटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण से जुड़ी उपलब्धि का कर सकते हैं जिक्र
जनजातीय गौरव दिवस के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के लिए कई बड़ी केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन किया था। अब एक महीने के अंतराल पर प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा दौरा झारखंड में हो रहा है।खास बात यह है कि 22 जनवरी को ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन भी होना है। ऐसे में इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़ी उपलब्धि का जिक्र भी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: कांग्रेस को सीटों पर करना होगा समझौता, नीतीश के मंत्री ने कर दिया साफ; कहा- लोकसभा चुनाव जीतना है तो...
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के बाद अब CM के प्रेस सलाहकार समेत इन लोगों को ED का समन, अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।