Champai Soren के 'चौके' पर PM Modi का 'छक्का', झारखंड को देंगे करोड़ों की सौगात; चुनावी साल में जनता की चांदी
देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही एलान हो सकता है। सभी पार्टियां जनता के बीच पैठ जमाने की कोशिश में है। विपक्ष के बाद भाजपा भी रणनीति के साथ कदम आगे बढ़ा रही है। झारखंड में एक ओर जहां चंपई सोरेन जनता के बीच पहुंच सौगातों की बौछार कर रहे हैं तो अब भाजपा की ओर से पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।
जागरण संवाददाता, रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को देश में 2139 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रांची रेल मंडल के 397.6 करोड़ रुपये की 26 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन भी करेंगे। रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों को अमृत स्टेशन में के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसमें तीन स्टेशन पश्चिम बंगाल में है और नौ स्टेशन झारखंड के हैं। एक सबवे, एक रेल ओवर ब्रिज और एक लो हाइट सबवे के निर्माण कार्य की भी शुरुआत होगी। इस संबंध में विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सांसद और विधायक शिरकत करेंगे।
इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शनिवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
इन जगहों पर होगा शिलान्यास व उद्घाटन
-
गोविंदपुर रोड स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास – 9.81 करोड़ रुपये -
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर रेल अंडर ब्रिज का शिलान्यास- 12.51 करोड़ रुपये -
लोहरदगा स्टेशन का रिडेवलपमेंट- 10.41 करोड़ रुपये -
रांची-टोरी लाइन पर लोहरदगा में लो हाइट सबवे- 2.21 करोड़ -
रांची-टोरी लाइन पर लोहरदगा में लो हाइट सबवे- 7.96 करोड़ रुपये -
एमएच 32 रांची-टोरी लाइन का शिलान्यास- 14.29 करोड़ रुपये -
बालसिरिंग स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास - 12.45 करोड़ रुपये -
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर रेल अंडर ब्रिज का शिलान्यास- 22.18 करोड़ रुपये -
बानो स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास- 12.15 करोड़ रुपये -
ओरगा स्टेशन का रिडेवलपमेंट -
फाउंडेशन- 9.83 करोड़ रुपये -
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर लो हाइट सबवे- 5.7 करोड़ -
नामकुम स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास-7.45 करोड़ -
मुरी-हटिया लाइन पर लो हाइट सबवे- 6.62 करोड़ रुपये -
टाटीसिल्वे स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास- 9.76 करोड़ रुपये -
गंगाघाट स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास -11.44 करोड़ रुपये -
सिल्ली स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन- 8.8 करोड़ रुपये -
सुइसा तोरंग लाइन पर रेल ओवर ब्रिज- 17.78 करोड़ रुपये -
तुलिन स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन- 9.23 करोड़ रुपये -
झालिदा स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन- 8.94 करोड़ रुपये -
सुइसा स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन-11.28 करोड़ रुपये -
चांडिल-मुरी लाइन पर लो हाइट सबवे- 11.92 करोड़ रुपये -
रामगढ़ कैंट स्टेशन का रिडेवलपमेंट, शिलान्यास-9.95 करोड़ रुपये -
हटिया-बालसिरिंग लाइन पर रेल ओवर ब्रिज- 110 करोड़ -
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर सबवे- 7.76 करोड़ रुपये -
रामगढ़-बिजुलिया मुरी-बरकाकाना रेल ओवर ब्रिज- 20.1 करोड़ रुपये का उद्घाटन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: BJP का 'साइलेंट' अल्पसंख्यक प्लान, बैकडोर से बैटिंग की तैयारी; इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: झारखंड के इस लोकसभा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी चुनावी सौगात, PM Modi इस दिन कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
ये भी पढ़ें: झारखंड के इस लोकसभा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी चुनावी सौगात, PM Modi इस दिन कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास