PM Modi Jharkhand Visit: 15 सितंबर को झारखंड आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, चुनाव से ठीक पहले तोहफों की लगाएंगे झड़ी
PM Modi Jharkhand Visit पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन (Tatanagar Patna Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे और 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का भी तोहफा देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी वह 20 हजार पीएमएवाई-जी (PMAY Grameen) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
एएनआई, रांची। पीएम मोदी 15 से 17 सितंबर के बीच झारखंड, गुजरात और ओडिशा का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड की यात्रा करेंगे।
झारखंड यात्रा के दौरान, पीएम मोदी टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, वह राष्ट्र को 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।
पीएम आवास-ग्रामीण की पहली किस्त प्रदान करेंगे प्रधानमंत्री
झारखंड यात्रा के दौरान, पीएम मोदी टाटानगर में 20 हजार पीएम आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। इस कार्यक्रम में झारखंड के लगभग 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण होगा।
हजारीबाग और देवघर जिलों को भी मिलेगा तोहफा
प्रधानमत्री देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे।इनका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मधुपुर बाईपास लाइन हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर ट्रेनों को रोकने से बचने में मदद करेगी और गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा के समय को कम करने में भी मदद करेगी और हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।