Jharkhand Election: शाइना एनसी के अपमान पर आगबबूला हुए PM MODI, झारखंड में विपक्षी दलों को दे दिया कड़ा संदेश
PM Modi Jharkhand Visit शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा शिंदे गुट में शामिल होने वाली शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल बताने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है। झारखंड चुनाव में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने शाइना एनसी का मामला उठाते हुए आईएनडीआईए के दलों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।
डिजिटल डेस्क, रांची। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा शिंदे गुट में शामिल होने वाली शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल बताए जाने के बाद सियासी बवाल मच गया है। NDA नेता जहां अरविंद सावंत पर लगातार हमला करते नजर आ रहे हैं, वहीं अब झारखंड चुनाव में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने शाइना एनसी का मामला उठाते हुए आईएनडीआईए के दलों पर जोरदार हमला बोला।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर बोला हमला
पीएम मोदी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले आईएनडीआईए ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की शाइना एनसी के खिलाफ लैंगिक भेदभाव वाली टिप्पणी पर चुप्पी साध ली। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने एक सम्मानित महिला नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जहां इस महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।
पीएम मोदी ने दे दिया कड़ा संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि इस टिप्पणी से मां और बेटियां सदमे में हैं (और) जनता उन्हें सबक सिखाएगी। पीएम ने इस चुनाव में उनकी पार्टी की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को अपमानित करने के लिए भी कांग्रेस पर हमला किया।क्या कहा था अरविंद सावंत ने?
अब इस विवादित बयान को लेकर अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। शाइना एनसी के एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने पर और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा कि वह जिंदगीभर BJP में रहीं और उन्हें टिकट मिला शिंदे सेना से। यहां पर इम्पोर्टेड नहीं चलता है। हमारे यहां ऑरिजिनल माल चलता है। अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।
शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से मिला टिकट
बता दें कि शाइना एनसी को एकनाथ शिंदे की शिवसेना से मुंबादेवी सीट लड़ने का टिकट मिला है। वह पहले BJP में थीं, लेकिन इस सीट से चुनावी मैदान में उतरने के लिए वह शिवसेना में आ गई। मुंबादेवी सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल से होगा।पेशे से शाइना एनसी एक फैशन डिजाइनर हैं
भारतीय फैशन इंडस्ट्री में भी शाइना एनसी ने एक अलग तरह की उपलब्धि हासिल की है। वह 54 अलग-अलग तरीकों से साड़ी पहनने के लिए जानी जाती हैं। इसके लिए उन्हें ‘Queen of Drapes' के नाम से भी जाना जाता है। उनके नाम सबसे तेज साड़ी पहनने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज है। उन्होंने साल 2004 में सियासत में कदम रखा है। वह भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, तीन दिग्गज नेता को 6 साल के लिए किया निष्कासितPappu Yadav: 'थोड़ा रुक जाइए सबका इलाज करेंगे', लॉरेंस बिश्नोई मामले पर पप्पू यादव ने दे डाली चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।