Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारी, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
Jharkhand Vidhan Sabha Election इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबध में मंगलवार को आईजी अभियान सह राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अमोल वीनुकांत होमकर ने चुनाव स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक कई निर्देश जारी किए गए।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारी शुरू हो गई है। इसे स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आईजी अभियान सह राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अमोल वीनुकांत होमकर ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सभी जिलों को अपने-अपने जिलों में चुनाव सेल गठित करते हुए चुनाव संबंधित कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।
इनके खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
आईजी अभियान ने गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन करने, हिस्ट्री शीटरों, फरारों व अन्य सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त व निरोधात्मक कार्रवाई करने और अंतरराज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्टों के प्रभावशाली क्रियान्वयन, अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकद के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान को और प्रभावशाली करने, बलों की आवश्यकता का आकलन व उनके सुरक्षित आवागमन, बलों के आवासन की योजना बनाने को कहा है। सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए हेलीड्रापिंग प्लान बनाया जाएगा।
संचार व्यवस्था के लिए बनेगी योजना
शैडो एरिया की पहचान करते हुए चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था के लिए योजना बनाने, पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कराने के लिए भी आईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।इसके अलावा सभी जिलों में इंटरनेट मीडिया मॉनीटरिंग सेल व वीआइपी मॉनीटरिंग सेल का गठन कर उसका प्रभावशाली क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी जल्द होगी, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।