Move to Jagran APP

Cyber Fraud: साइबर अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ढेड़ दर्जन से ज्यादा बैंक खाते किए फ्रीज

साइबर अपराधियों पर शिकंज कसने के लिए साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबध में पुलिस ने रांची से लेकर दिल्ली पंजाब हरियाणा तक झारखंड में साइबर अपराधियों के डेढ़ दर्जन से अधिक खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। बता दें कि फर्जी कंपनियों के नाम पर खाता खोलकर साइबर अपराधी अपराध के रुपयों की हेराफेरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं।

By Dilip Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 21 Jul 2024 06:46 PM (IST)
Hero Image
फर्जी कंपनियों के नाम पर खाता खोलकर साइबर अपराधी कर रहे हैं रुपयों की हेराफेरी
राज्य ब्यूरो, रांची। Cyber Crime फर्जी कंपनियों के नाम पर खाता खोलकर साइबर अपराधी अपराध के रुपयों की हेराफेरी कर रहे हैं। रांची से लेकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तक झारखंड के साइबर अपराधियों के डेढ़ दर्जन से अधिक खातों को साइबर अपराध थाने की पुलिस ने चिह्नित किया, जिन्हें फ्रीज किया जा चुका है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी ये खाते दर्ज हैं। इन खातों में मंगाई गई अपराध की राशि को फ्रीज कराया जा चुका है। धीरे-धीरे उक्त राशि पीड़ितों को वापस भी हो रही है, लेकिन वापसी की रफ्तार बहुत धीमी है।

झारखंड के अपराधियों की चीन, हांगकांग, रूस, दुबई कनेक्शन भी उजागर हो चुका है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। लगातार अपराधी पकड़े जा रहे हैं। साइबर अपराध में शामिल रांची के किशोरगंज हरमू, पंडरा आदि इलाके से चार युवक गत माह ही पकड़े गए हैं, जिनके तार विदेशी साइबर अपराधियों से जुड़ चुका है।

साइबर अपराध थाने में अब तक आ चुकी हैं 25 हजार 641 शिकायतें

सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने में जनवरी 2022 से अब तक 25 हजार 641 शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस ने मार्च 2022 से अब तक 15 करोड़ 17 लाख रुपयों को फ्रीज करवाया है।

इस दौरान पीड़ितों को पुलिस ने जनवरी 2024 तक कुल दो करोड़ 16 लाख 92 हजार 417 रुपये वापस भी कराया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत पीड़ितों में ठगी के रुपयों को वापस कराने की प्रक्रिया जारी है।

कुछ कंपनियां, उनके विरुद्ध शिकायतें व जमा हुई राशि

- अपोलो इंटरप्राइजेज : एसबीआइ खाता 42816837564 के विरुद्ध झारखंड सहित 18 राज्यों में कुल 94 शिकायतें दर्ज हैं। केवल 20 दिन के भीतर इस खाते में चार करोड़, 60 लाख, 84 हजार 942 रुपये जमा हुए हैं।

- ट्रस्ट इंटरप्राइजेज : इंडसइंड बैंक खाता 259229418437 में दो दिनों में चार करोड़ 14 लाख 96 हजार 171 रुपये क्रेडिट हुआ था। इस खाता के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में कुल 49 शिकायतें दर्ज हैं।

इसके कोटक बैंक खाता 9049202420 के विरुद्ध तमिलनाडू, तेलंगाना, महाराष्ट्र आदि में कुल चार शिकायतें दर्ज हैं।

- मैड ब्रेन मीडिया एंड मार्केटिंग : इसके आइसीआइसीआइ बैंक खाता नंबर 115205001289 के विरुद्ध केरल, गुजरात, हरियाणा व कर्नाटक में छह मामले, आरबीएल बैंक खाता 309024716059 के विरुद्ध तेलंगाना व दिल्ली में दो मामले, एक्सिस बैंक खाता 921010017925108 के विरुद्ध केरल, गुजरात, कर्नाटक व उत्तराखंड में पांच मामले, डीसीबी खाता 31114700000444 के विरुद्ध महाराष्ट्र में एक मामला, आइसीआइसीआइ बैंक खाता 252001501035 के विरुद्ध गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड व केरल में तीन मामले व एक्सिस बैंक खाता 922020065996642 के विरुद्ध केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र व तेलंगाना में पांच मामले दर्ज हैं।

- एपेक्स फिनटेक : साइबर अपराधी विशाल वर्मा व आशीष कुमार के नाम पर रांची के हरमू हाउसिंग कालोनी में संचालित।

- ट्रस्ट इंटरप्राइजेज : रांची के लालपुर स्थित सरकुलर रोड में अंकित अग्रवाल व विशाल वर्मा के नाम पर पेरिवाल हाउस में।

- जीवन अर्थवर्क : विशाल शर्मा व आशीष कुमार के नाम पर रांची के लालपुर के सरकुलर रोड स्थित पेरिवाल हाउस में।

- एसएनवी ट्रेडिंग : विशाल शर्मा व संदीप श्रीवास्तव के नाम पर गुड़गांव के सेक्टर 47 स्थित मलिबू टाउन आइएलडी ट्रेडर सेंटर सोहना रोड व हरमू हाउसिंग कालोनी रांची में एसएनवी ट्रेडिंग।

- शिव कोल ट्रेडिंग : संदीप श्रीवास्तव व समीर अग्रवाल के नाम पर बुधिया बगान हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट रांची में शिव कोल ट्रेडिंग।

- वर्मा कंस्ट्रक्शन : विशाल वर्मा व अंकित अग्रवाल के नाम पर रांची के लालपुर के सरकुलर रोड स्थित पेरिवाल हाउस में वर्मा कंस्ट्रक्शन।

- भीम बिटुमिनस कारपोरेशन : अंकित अग्रवाल व आशीष कुमार के नाम पर अरगोड़ा के हरमू हाउसिंग कालोनी में भीम बिटुमिनस कारपोरेशन।

- कुमार ट्रेडिंग : आशीष कुमार व विशाल शर्मा के नाम पर लालपुर के इस्टर्न माल में कुमार ट्रेडिंग।

- सैम फार्मिंग : समीर कुमार अग्रवाल व विशाल शर्मा के नाम पर रांची के लालपुर के इस्टर्न माल डंगरा टोली चौक में सैम फार्मिंग।

- शर्मा कंस्ट्रक्शन व दुर्गा एंड जुगल कंस्ट्रक्शन : समीर अग्रवाल व विशाल शर्मा के नाम पर लालपुर के पेरिवाल हाउस सरकुलर रोड में शर्मा कंस्ट्रक्शन तथा समीर अग्रवाल के नाम पर लालपुर के इस्टर्न माल में दुर्गा एंड जुगल कंस्ट्रक्शन।

ये भी पढे़ं-

जामताड़ा के पांच साइबर ठग दोषी करार, 23 जुलाई को सजा का एलान; इनकी कहानी पर बन चुकी है वेबसीरीज

Online Fraud: दर्जनभर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए CID ने की तैयारी, इस मामले में लुक आउट नोटिस किया जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।