Ram Navami 2024: रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस, धार्मिक स्थलों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शनिवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल व डीजीपी अजय कुमार सिंह ने प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ रामनवमी पर्व पर विधि-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर संयुक्त बैठक की। इस बैठक में सभी जिलों के डीसी एसएसपी एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित रहे और बैठक में सभी पदाधिकारियों को सुरक्षा के निर्देश दिए गए।
राज्य ब्यूरो, रांची। Rama Navami 2024: रामनवमी पर्व पर विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल व डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।
इस बैठक में सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से नजर रखेंगे, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। विगत तीन वर्षों में रामनवमी के दौरान दर्ज कांड व उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई से भी अधिकारी अवगत हुए।
त्योहार पर निरोधात्मकर कार्रवाई को लेकर ली जानकारी
इस त्योहार को लेकर अब तक क्या निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, उसकी भी जानकारी ली गई। अधिकारियों ने राज्य में रामनवमी जुलूस अखाड़ों की संख्या की जानकारी ली और यह भी जाना कि उनमें कितने लाइसेंसी व कितने गैर लाइसेंसी हैं।जुलूस की तिथि व जुलूस प्रारंभ से समाप्ति तक की अवधि, जुलूस मार्गों के भौतिक सत्यापन, जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा, प्रकाश, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, संयुक्त नियंत्रण कक्ष व आपातकालीन योजना, बलों एवं दडाधिकारियों की उपलब्धता व प्रतिनियुक्ति तथा शांति समिति की बैठक की अद्यतन स्थिति पर भी अधिकारियों ने जिलों से विस्तृत जानकारी ली।
जिलों को दिया यह निर्देश
जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि वे डीजे, अन्य साउंड सिस्टम से उत्तेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण रखें, सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी की व्यवस्था करें, जुलूस के दौरान चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करें। बैठक में सभी जोनल आईजी ने रामनवमी के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाने के लिए तैयार किए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति दी।
सभी एसएसपी-एसपी ने धार्मिक स्थलों की मॉनीटरिंग व वहां सुरक्षा के लिए की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियों के साथ बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों के निराकरण, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मार्गों के सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने संबंधित कठिनाइयों के निराकरण से अधिकारियों को अवगत कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।