Jharkhand Police & Assistant Police Clash: बैरेकेडिंग को ले आपस में भिड़े सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस के जवान, दो दर्जन से अधिक सहायक पुलिसकर्मी घायल
Jharkhand Police Assistant Police Clash सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे। तभी मोराबादी मैदान से जैसे ही निकले पुलिस वालों ने लाठीचार्ज कर दिया।
#WATCH Jharkhand: Clash broke out between state police and protesting assistant police personnel in Ranchi, during their demonstration demanding regularisation of their jobs.
— ANI (@ANI) September 18, 2020
Police lathi-charged & fired tear gas to disperse the protestors. pic.twitter.com/uuOazB8C4S
बता दें कि सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे। तभी मोराबादी मैदान से जैसे ही निकले पुलिस वालों ने लाठीचार्ज कर दिया। गौरतलब है कि स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले 1 सप्ताह से सहायक पुलिस कर्मी आंदोलनरत है। आंसू गैस के गोले चलें दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई इस घटना में दो दर्जन से अधिक सहायक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस और अन्य पुलिस के वाहन से रिम्स ले जाया जा रहा है।