Move to Jagran APP

झारखंड में करमा पर्व पर सोमवार को रहेगी छुट्टी, रांची और लोहरदगा में त्योहार को लेकर चल रही खास तैयारी

झारखंड का प्रकृति पर्व करमा को लेकर राज्य भर में तैयारियां की जा रही है। सरकार ने भी इस पर्व को लेकर छुट्टी का एलान कर दिया है। वहीं इस पर्व को लेकर रांची नगर निगम में साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। खास तौर पर नगर निगम प्रशासन इसे लेकर सजग है। दूसरी ओर लोहरदगा में भी खास आयोजन की तैयारी की जा रही है।

By Vikash kumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 22 Sep 2023 10:53 PM (IST)
Hero Image
करमा पर्व पर सोमवार को छुट्टी, रांची और लोहरदगा में त्योहार को लेकर खास तैयारी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड का प्रकृति पर्व करमा सोमवार को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर प्रशासक अमीत कुमार ने निगम क्षेत्र के प्रमुख करमा पूजा स्थल सहजानंद चौक, हातमा बस्ती एवं करमटोली चौक में साफ-सफाई एवं निगम स्तर से उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है।

वहीं, राज्य सरकार ने सोमवार को करमा पूजा का अवकाश घोषित किया है। पूर्व में अवकाश का निर्धारण रविवार को किया गया था। रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान ने सोमवार को करमा पर्व मनाने की घोषणा की है।

करमा पर्व पर सोमवार को रहेगी छुट्टी

इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

प्रशासक अमीत कुमार के निरीक्षण क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं टीम को निर्देश दिए कि करमा पूजा के पूर्व सभी अखड़ा की प्रतिदिन पूर्ण सफाई कराई जाए एवं ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव कराया जाए। इसके अलावा जिन-जिन अखड़ों में स्टोन डस्ट, पेवर ब्लाक आदि की आवश्यकता है, उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाए।

सभी पूजा स्थलों पर साफ-सफाई के निर्देश 

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पूजा स्थलों, अखड़ा में गड्ढों का समतलीकरण करने के साथ-साथ पानी के टैंकर, चलंत शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया दिए।

उन्होंने निगम क्षेत्र के विभिन्न सरना स्थलों पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के साथ साथ सुंदरीकरण से संबंधित सभी कार्य करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, उप प्रशासक रजनीश कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी आनंद शेखर झा, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

आदिवासी कॉलेज छात्रावास में करमा पूजा समारोह का होगा आयोजन

वहीं, लोहरदगा में केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाला करमा पर्व की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक समारोह 24 सितंबर एवं पूजा समारोह 25 सितंबर की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

हर साल की तरह इस वर्ष भी बलदेव साहू महाविद्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाल में करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जाएगा।

आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में करमा पूजा समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव होंगे।

विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू एवं लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, विशुनपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक चमरा लिंडा, लोहरदगा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुखदेव भगत, लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वहीं 25 सितंबर को करमा पूजा समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त डाक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण और विशिष्ट अतिथि के रुप में एसपी हरीश बिन जमां एवं अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: डुमरी में एक और चुनाव!!! राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को दिया दिशा-निर्देश, जानें किस दिन होगा मतदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।