Live PM Modi Jharkhand Visit: रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रोड शो में फूलों की बारिश बीच लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे
PM Modi Jharkhand Visit Latest Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं। इसे लेकर तैयारियां जोरो पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले रांची में रोड शो भी करेंगे। 15 नवंबर को ही झारखंड का स्थापना दिवस भी है। इस कारण इस मौके पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है। पीएम मोदी के दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट यहां पढ़ें...
जासं, रांची। live PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां वह बिरसा मुंडा की माटी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएम इस कार्यक्रम के लिए आज रांची पहुंच गए हैं। 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले रांची में रोड शो भी करेंगे। इस दिन झारखंड का स्थापना दिवस भी है। पीएम मोदी 15 नवंबर को उलिहातू से ही पूरे देश के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, करेंगे, जिसके जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
Ranchi: पीएम ने रोड शो की तस्वीरें एक्स हैंडल पर की साझा
रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है।- पीएम मोदी
रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है। pic.twitter.com/CbnrD48rJh
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
मध्य प्रदेश में यादगार रैलियों और रोड शो के बाद रांची पहुंच चुका हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
कल 15 नवंबर का दिन बहुत विशेष है। मुझे झारखंड के लोगों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। उनकी जन्मस्थली उलिहातू जाने का सुअवसर मिलने से…
रोड शो के दौरान रांची के अरगोड़ा चौक पहुंचे पीएम
रोड शो के दौरान रांची के अरगोड़ा चौक पर लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बुधवार सुबह पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। इसके अलावा वह केंद्र की नौ वर्षों की उपलब्धियों और फ्लैगशिप योजनाओं के प्रसार तथा जागरूकता के लिए देश भर में जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत भी उलिहातू से करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का आगे का कार्यक्रम
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम उलिहातू से 15 नवंबर को 24 हजार करोड़ की लागत से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के उत्थान के लिए पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा करेंगे।
'प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक अभिनंदन'
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, "धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, पोटो हो और नीलांबर-पीतांबर जैसे वीर पुरुखों की वीर भूमि, झारखण्ड की पावन धरती पर देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत और जोहार।"
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, पोटो हो और नीलांबर-पीतांबर जैसे वीर पुरुखों की वीर भूमि, झारखण्ड की पावन धरती पर देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत और जोहार। pic.twitter.com/kYkHHGXMQf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे रांची, सीएम सोरेन ने किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंच गए हैं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने इंदोर में किया रोड शो
These glimpses from Indore highlight the strong affection the city has towards @BJP4India.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
A vote for BJP in the state elections is a vote for continued progress, in contrast to the votebank politics of Congress. pic.twitter.com/clX6znWZpE
रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी
ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री जी का रोड शो !
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) November 14, 2023
रांची है तैयार ...
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के रोड शो के पूर्व अंतिम तैयारियों का जायजा ... pic.twitter.com/LgJm22fEaT
खूंटी में होगी प्रधानमंत्री की जनसभा
झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर ने खूंटी में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां का जायजा लिया। झारखंड बीजेपी ने एक्स पर लिखा, "कल जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खूंटी में आयोजित कार्यक्रमों की अंतिम तैयारियां का जायजा आज प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर जी ने लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।"
'प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए एकत्रित हों'
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा, "जोहार! यह हम सब साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि, इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हम सबों के बीच उपस्थित रहेंगे। आज सायंकाल माननीय प्रधानमंत्री जी का झारखंड राज्य की पावन धरती पर हमारे राजधानी रांची में शुभ आगमन होने जा रहा है। मेरी आप सबों से अपील है कि राजधानी रांची में जगह - जगह पर प्रधानमंत्री जी के स्वागत अभिनंदन के लिए एकत्रित हों!"
पीएम मोदी इनका करेंगे उद्घाटन
- आईआईएम, रांची का नया कैंपस।
- आईआईटी आइएसएम धनबाद का नया छात्रावास।
- बोकारो में पेट्रोलियन और लुब्रिकेंट डिपो।
- रेलवे के हटिया-पकरा, तालगड़िया-बोकारो और जरंगडीह-पतरातू सेक्शन लाइन का दोहरीकरण।
- झारखंड में 100 प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन।
इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
- राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर 52 किलोमीटर लंबा महगामा-हंसडीहा फोरलेन।
- एनएच-14ए पर 45 किलोमीटर लंबा बासुकीनाथ-देवघर फोरलेन।
- केडीएच-पुरनाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट।
- ट्रिपल आइटी, रांची का नया अकादमिक भवन।
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दी जानकारी
भाजपा प्रदेश आध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से देश के जनजातीय भाई बंधुओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PVTG (Particularly Vulnerable Tribal Groups) डेवलपमेंट मिशन की शुरुआत करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से देश के जनजातीय भाई बंधुओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PVTG (Particularly Vulnerable Tribal Groups) डेवलपमेंट मिशन की शुरुआत करेंगे l
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 14, 2023
इस योजना के अंतर्गत 24000 करोड़ रुपये खर्च कर… pic.twitter.com/7We9N2p2UI
उलिहातू का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी खूंटी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम उलिहातू से 15 नवंबर को 24 हजार करोड़ की लागत से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के उत्थान के लिए पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा करेंगे।
15 नवंबर झारखंड के लिए है खास
झारखंड के लिए 15 नवंबर काफी खास है। यह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन होने के साथ-साथ राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस भी है। 15 नवंबर को एक साथ कई त्योहार हैं।
झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि पर पधार रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है l pic.twitter.com/6biJroaNag
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 14, 2023
बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचेंगे पीएम
यह पहला अवसर है, जब कोई प्रधानमंत्री उस कक्ष को नमन करेंगे, जहां धरती आबा बिरसा मुंडा ने नौ जून, 1900 को अंतिम सांस ली थी। यह जेल अब बिरसा मुंडा संग्रहालय के नाम से जाना जाता है, जहां आदिवासी क्रांतिकारियों की आदमकद प्रतिमाएं भी लगी हुई हैं।
भव्य स्वागत की तैयारी की बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल
पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, डा. प्रदीप वर्मा, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल सहित रांची महानगर एवं रांची ग्रामीण जिला में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला एवं मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए।
एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम का होगा भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे पर भाजपा भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है। इस निमित्त सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बताया गया कि एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम का भव्य स्वागत होगा।
कुल 5 जगहों पर होंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, बिरसा कॉलेज मैदान खूंटी, भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू, खूंटी स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी और भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक उलिहातू में कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रम को लेकर सात आइएएस और पांच आइपीएस अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
IAS से लेकर IPS तक की लगाई गई ड्यूटी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रांची व खूंटी दौरे को लेकर झारखंड सरकार ने एक दर्जन आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है। कुल 5 जगहों पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ है और इन्हीं जगहों पर अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है।
पीएम मोदी के झारखंड दौरे के लिए दो मेडिकल टीम रहेंगी तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची व खूंटी दौरे के लिए दो मेडिकल टीम बनाई गई है। एक टीम राजभवन में रहेगी और दूसरी मेडिकल टीम खूंटी में। रिम्स द्वारा गठित की गई मेडिकल टीम राजभवन जाएगी और सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम खूंटी में रहेगी।
सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग वर्जित
पीएम के दौरे के दौरान बिरसा मुंडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से हरमू बाईपास होते हुए अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक से हॉटलिप्स चौक होते हुए राजभवन तक तथा राजभवन से एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक होते हुए जेल मोड अवस्थित कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग वर्जित होगी। पार्किंग होने की स्थिति में यातायात पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
इन रास्तों पर लगी रहेगी पाबंदी
प्रधानमंत्री के आने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाईट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक सामान्य यातायात पर आठ बजे से लेकर साढ़े दस बजे तक तक पाबंदी लगाई गई है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। आइपीएस से लेकर जवानों को तैनात किया गया है। हर पुलिसकर्मी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है।
पीएम मोदी उलिहातू से 24 हजार करोड़ के पीवीटीजी मिशन की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। वह आज शाम को ही रांची पहुंच जाएंगे। जबकि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी खूंटी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
खूंटी जाने से पहले रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 15 नवंबर को खूंटी जाएंगी। इससे पहले 14 नवंबर को रांची पहुंचने के बाद रोड शो करेंगे। 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस भी है। पीएम मोदी बुधवार को उलिहातू से ही पूरे देश के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा।