Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झारखंडवासियों को पीएम मोदी का शानदार तोहफा: उलिहातू से 24 हजार करोड़ के पीवीटीजी मिशन की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। आज रांची पहुंचने के बाद वह कल बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान वह उनके परिजनों से भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 14 Nov 2023 10:06 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे। मंगलवार 14 नवंबर को शाम में वह रांची पहुंच जाएंगे, जबकि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे।

उलिहातू का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी खूंटी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम उलिहातू से 15 नवंबर को 24 हजार करोड़ की लागत से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के उत्थान के लिए पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा करेंगे।

जनजातीय समुदाय तक पहुंचाई जाएंगी सुविधाएं

कमजोर जनजातीय समूह विकास मिशन के दायरे में देशभर के 75 कमजोर जनजातीय समूहों की 28 लाख आबादी आएगी। यह आबादी देश के 220 जिलों के 22,544 गांवों में निवास करती है।

इस विशेष योजना के तहत मजोर जनजातीय समूहों तक सड़क, टेलीकाम, बिजली, सुरक्षित मकान, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण और जीविका की सुविधाएं पहुंचाए जाएंगी।

पीएम मोदी कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

इसके अलावा, जनजातीय समुदाय तक पीएमजेएवाई, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीवी उन्मूलन, 100 प्रतिशत टीकाकरण, पीएम मातृ वंदन योजना, पीएम पोषण और पीएम जन-धन योजना का लाभ भी सुदूर इलाकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। अपने दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री 7,200 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई योजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इस मौके पर वह पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। इसके अलावा वह केंद्र की नौ वर्षों की उपलब्धियों और फ्लैगशिप योजनाओं के प्रसार तथा जागरूकता के लिए देश भर में जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत भी उलिहातू से करेंगे।

इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे

  • राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर 52 किलोमीटर लंबा महगामा-हंसडीहा फोरलेन।
  • एनएच-14ए पर 45 किलोमीटर लंबा बासुकीनाथ-देवघर फोरलेन।
  • केडीएच-पुरनाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट।
  • ट्रिपल आइटी, रांची का नया अकादमिक भवन।

इनका करेंगे उद्घाटन

  • आईआईएम, रांची का नया कैंपस।
  • आईआईटी आइएसएम धनबाद का नया छात्रावास।
  • बोकारो में पेट्रोलियन और लुब्रिकेंट डिपो।
  • रेलवे के हटिया-पकरा, तालगड़िया-बोकारो और जरंगडीह-पतरातू सेक्शन लाइन का दोहरीकरण।
  • झारखंड में 100 प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन।

यह भी पढ़ें: काउंटडाउन शुरू! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहुंच रहे हैं रांची, जानें कल तक के उनके पूरे कार्यक्रमों की पूरी लिस्‍ट

यह भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti: एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे पीएम मोदी, मुंडा की धरती से भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ