Summer Special Train : खुशखबरी! छह मई से चलेगी पुरी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन, झारखंड के इस स्टेशन में होगा ठहराव
Summer Special Train इस भीषण गर्मी में ट्रेनों में ठसाठस भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने छह मई से पुरी-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यह 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से प्रस्थान करेगी। ट्रेन में स्लीपर एसी और सामान्य श्रेणी के कोच हैं।
जागरण संवाददाता, रांची। ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 08481/08482 पुरी–आनंदविहार–पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) का परिचालन होगा। 08481 पुरी–आनंदविहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन के प्रस्थान और आगमन का समय
इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान (सोमवार) 23:45 बजे, मुरी आगमन (मंगलवार) 09:55 बजे प्रस्थान 09:57 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (मंगलवार) 11:40 बजे , प्रस्थान 11:45 बजे एवं आनंदविहार आगमन बुधवार 09:50 बजे होगा।
बोकारो में भी पांच मिनट का है ठहराव
ट्रेन 08482 आनंदविहार – पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंदविहार से प्रस्थान करेगी।इस ट्रेन का आनंदविहार प्रस्थान (बुधवार) 11:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (गुरुवार) 08:45 बजे प्रस्थान 08:50 बजे, मुरी आगमन (गुरुवार) 10:15 बजे प्रस्थान 10:17 बजे एवं पुरी आगमन (गुरुवार) 21:30 बजे होगा।इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच होंगे।
ये भी पढ़ें:Ranchi News: आग से निपटने के लिए 13 नए दमकल वाहन तैयार, मई के अंत से अग्निशमन विभाग करेगा इस्तेमाल
'जमशेदपुर में कानून का शासन है या नहीं?', अवैध निर्माण मामले पर हाईकोर्ट सख्त; डिप्टी कमिश्नर तलब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।