झारखंड में राहुल गांधी भ्रष्टाचार पर देते रहे भाषण, जनता के बीच नोटों की गड्डियों की होती रही चर्चा
मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुमला के बसिया में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला और बयान दिया लेकिन जनता के बीच चर्चा मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के घर से जब्त नोटों की गड्डियों को लेकर होती रही। इसके अलावा मंच पर आलमगीर आलम के नहीं होने पर भी ये चर्चा का केंद्र रहा।
राज्य ब्यूरो, जागरण। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुमला के बसिया में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर बयान दिए।
लेकिन जनता के बीच चर्चा मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के आवास से जब्त नोटों की गड्डियों को लेकर होती रही।
राहुल गांधी ने लगाए ये आरोप
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनपर अडानी और अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाया।लेकिन आम लोग इस बात की अधिक चर्चा करते दिखे की ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबियों के आवास से कितने करोड़ रुपए बरामद हुए। ऐसे में मंच पर आलमगीर आलम के नहीं होने को सभी ने चर्चा के केंद्र में रखा।
'राशि मंत्री की नहीं, किसी और की'- कार्यकर्ता
लोगों के लिए यह अनोखी बात थी कि एक मंत्री के सचिव का नौकर आखिर 30–35 करोड़ का मालिक कैसे हो सकता है। भीड़ में सम्मिलित कांग्रेस कार्यकर्ता रमेश मुर्मू इस सवाल पर बार-बार लोगों को समझाते दिखे कि राशि मंत्री की नहीं किसी और की है।उनकी ही पार्टी के लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे और उनसे बात कर रहे थे कि इस राशि को कार्यकर्ताओं में क्यों नहीं बंटवाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।