Move to Jagran APP

Indian Railways: बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, काउंटरों पर मारामारी LIST

Indian Railways सात और आठ मार्च को ट्रेनों में जगह नहीं है। हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्स सहित अन्य ट्रेनों की यही स्थिति बनी है।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Thu, 27 Feb 2020 06:01 PM (IST)
Hero Image
Indian Railways: बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, काउंटरों पर मारामारी LIST
रांची, जासं। Indian Railways होली को लेकर अभी से ही ट्रेनों की टिकटें फुल हैं। यह स्थिति बिहार जाने वाली ट्रेनों की है। सात और आठ मार्च को ट्रेनों में जगह नहीं है। हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की यही स्थिति बनी हुई है। ऐसे में यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है। हालांकि, नौ मार्च को अधिकतर ट्रेनों में जगह खाली है। लेकिन सात और आठ मार्च यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

आठ मार्च को खुलने वाली ट्रेन 18624 के स्लीपर में 30, टू एसी में 20 और थर्ड एसी में 26 वेटिंग है। हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 23, सैकेंड एसी में 12 और स्लीपर में 51 वेटिंग बता रहा है। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में सैकेंड एसी में आरएसी पांच, थर्ड एसी में आठ और स्लीपर में सात वेटिंग चल रहा है।

बनारस जाने वाली ट्रेन की भी संबलपुर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी यात्रियों के लिए सीट नहीं है। सैकेंड एसी में आठ, स्लीपर में 42 और थर्ड एसी में 21 वेटिंग चल रहा है। वहीं, रेलवे द्वारा कोई नई ट्रेन चलाने की कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, यात्रियों की भीड़ को देखते अमूमन अतिरिक्त कोच ट्रेनों में लगाए जाते हैं। ट्र्रेनों में जगह नहीं मिलने पर सड़क मार्ग का इस्तेमाल वैकल्पिक तौर पर यात्रियों को करना होगा।

इन ट्रेनों में नहीं मिल रही टिकट

  1. हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस
  2. हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
  3. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  4. संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।