Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे की खबरें: रांची- नई दिल्ली राजधानी ट्रेन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, जानें...सर्टिफिकेट के लिए किन बातों का रखा जाता है ख्याल

Today Railways News रांची रेल मंडल(Ranchi Railway Division) की ट्रेन 20839/20840 रांची - नई दिल्ली - रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन(Ranchi - New Delhi - Ranchi Rajdhani Express) को आईएसओ(ISO) 90012015 आईएसओ 140012015 एवं आईएसओ 450012018 से नवाजा गया है।

By Sanjay KumarEdited By: Updated: Fri, 10 Dec 2021 10:00 AM (IST)
Hero Image
रेलवे की खबरें: रांची- नई दिल्ली राजधानी ट्रेन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

रांची (जासं)। Today Railways News: रांची रेल मंडल(Ranchi Railway Division) की ट्रेन 20839/20840 रांची - नई दिल्ली - रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन(Ranchi - New Delhi - Ranchi Rajdhani Express) को आईएसओ(ISO) 9001:2015, आईएसओ 14001:2015 एवं आईएसओ 45001:2018 से नवाजा गया है। आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र(Certificate) उच्च गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए, आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली(Environmental Management System) के लिए तथा आईएसओ 45001 : 2018 प्रमाण पत्र व्यवसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा(Occupational Health And Safety Management System)के लिए प्रदान किए गए हैं। इन ट्रेनों में यात्रा(Traveling In Trains) के दौरान यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं एवं यात्री सुविधाएं(Services and Passenger Amenities) प्रदान करने की वजह से ये तीनों प्रमाण पत्र दिए गए हैं। यह रांची रेल मंडल के लिए एक विशेष उपलब्धि है।

आइएसओ सर्टिफिकेट के लिए इन बातों का रखा जाता है ख्याल :

  • सुविधा के मामले में राजधानी का कोच एलएचबी कोच है
  • साफ-सफाई मापदंड के अनुसार है।
  • बायो टॉयलेट की व्यवस्था ट्रेन में है, ताकि ट्रैक गंदगी न पसरे
  • यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कॉर्टिंग का खास ख्याल रखा गया है।
  • राजधानी में रेलवे बोर्ड के मापदंड का ख्याल रखा गया है। वेस्ट मैनेजेंट पर्यावरण फ्रेंडली और नियमित
  • ट्रेनों का समय पर परिचालन
  • नियमित मैंटेनेंस का होना

धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संयोजन मे होगा परिवर्तन :

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद -अल्लापुजा- धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संयोजन में परिवर्तन कर रहा है। ट्रेन संख्या 13351 धनबाद -अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन में 11 अप्रैल 2022 से एवं ट्रेन संख्या 13352 -अल्लापुजा - धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन में 14 अप्रैल 2022 से कोच संयोजन, एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का एक कोच एवं रसोई यान का एक कोच, कुल 23 कोच के स्थान पर एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के पांच कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच एवं रसोई यान का एक कोच, कुल 23 कोच होंगे।

कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत :

मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने अक्टूबर महीने के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 03 कर्मचारियों को इम्पलॉई ऑफ द मंथ योग्यता प्रमाण पत्र एवं नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया एवं 01 कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेरिट सर्टिफिकेट एवं नकद राशि पुरस्कृत देकर किया गया।

माल गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया:

सुनील कुमार महतो लोको पायलट मुरी एवं सोनू कुमार मेहता सहायक लोको पायलट मुरी 24 अक्टूबर को एक मालगाड़ी में बोकारो से मुरी तक ट्रेन संचालन का कार्य कर रहे थे, मुरी यार्ड में प्रवेश करते हुए उन्होंने देखा कि 1 प्वॉइंट त्रुटिपूर्ण तरीके से रूट के विरुद्ध क्लैंप किया गया है। अत: शीघ्र ही उन्होंने प्वॉइंट तक पहुंचने के पहले ही अपनी गाड़ी को रोक लिया एवं इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी इसके पश्चात प्वॉइंट को सही रूट पर सेट कर क्लैंप किया गया। लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट की सचेतता के कारण माल गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सका।

सचेत करते हुए प्वॉइंट से पहले ट्रेन को रोका जा सका:

अमित कुमार कनिष्ठ अभियंता मुरी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे थे दिनांक 31 अक्टूबर को 15.30 बजे ट्रेन संख्या 02580 आनंद विहार- हटिया स्पेशल ट्रेन को तुलिन छोर से मुरी यार्ड तक चलाया जाना था। मुरी यार्ड से ट्रेन के गुजरने के दौरान अमित कुमार द्वारा यह पाया गया कि ट्रेन के लिए गलत रूट सेट है। सभी को सचेत करते हुए प्वॉइंट से पहले ट्रेन को रोका जा सका।

हॉट एक्सेल वाले डब्बे को अलग करने के उपरांत ट्रेन को किया गया रवाना:

दाऊद केरकेट्टा स्टेशन अधीक्षक लेटेम्दा 20 अक्टूबर को अपने शिफ्ट ड्यूटी आठ बजे से चार बजे की पाली में स्टेशन पर तैनात थे 13.15 बजे एक मालगाड़ी लेटेम्दा स्टेशन से सिग्नल पर पास कर रही थी। इस दौरान उन्होंने मालगाड़ी की एक डब्बे में हॉट एक्सएल देखा तथा इसकी सूचना अगले स्टेशन मास्टर एवं कंट्रोलर को दी अगले स्टेशन तिरूल्डीह पर गाड़ी को रोककर जांच किया गया तथा हॉट एक्सेल वाले डब्बे को अलग करने के उपरांत ट्रेन को रवाना किया गया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें