मदुरै हादसे से रेलवे नहीं ले रहा सबक, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में मिला सिलेंडर, पेंट्री कार मैनेजर गिरफ्तार
Jharkhand News मदुरई ट्रेन हादसे के बावजूद रेलवे कोई सबक नहीं ले रहा है। ट्रेनों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कामर्शियल विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में एक गैस सिलेंडर पाया गया। पेंट्री मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 31 Aug 2023 12:46 PM (IST)
शक्ति सिंह, रांची। Jharkhand News: मदुरई ट्रेन हादसे के बावजूद रेलवे कोई सबक नहीं ले रहा है। ट्रेनों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कामर्शियल विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया।
पेंट्रीकार मैनेजर को किया गया गिरफ्तार
18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में एक गैस सिलेंडर पाया गया। पेंट्री मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरपीएफ एसआई बी. मल्लिक ने पेंट्रीकार मैनेजर मोनू सिंह उर्फ मोनू, किशुनपुरा, जिला फुलेना (मध्य प्रदेश) द्वारा ट्रेन में ज्वलनशील वस्तुएं ले जाने से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह प्रस्तुत करने में विफल रहा।
मैनेजर ने मानी अपनी गलती
गवाहों की उपस्थिति में गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है। किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को ट्रेन में ले जाने पर मनाही है। धारा 164 रेलवे अधिनियम के तहत इसे ले जाना दंडनीय अपराध है।मोनू को गिरफ्तार कर जब्त सामान के साथ आरपीएफ/पोस्ट/मुरी लाया गया। उसका बयान दर्ज किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। ट्रेन में गैस सिलेंडर का उपयोग कर खाना बनाया जाता था।