Jharkhand News: पुलिस के शिकंजे में राजकिशोर बाउरी हत्याकांड का आरोपित, ऐसे जाल बिछा कर किया गिरफ्तार
Jharkhand News राजकिशोर बाउरी हत्याकांड के आरोपित को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। झारखंड एटीएस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपित गोविंद राय को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित गोविंद राय पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह रामगढ़ के न्यू कॉलोनी सौदागर मोहल्ले का रहने वाला है। राजकिशोर बाउरी की हत्या पिछले साल हुई थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका बाउरी की हत्या में शामिल पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य गोविंद राय को झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। गोविंद राय रामगढ़ के न्यू कॉलोनी सौदागर मुहल्ला का रहने वाला है और करीब छह साल से फरार चल रहा था।
विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी की हत्या गत वर्ष 26 फरवरी 2023 को भुरकुंडा में हुई थी। इस मामले का अनुसंधान झारखंड एटीएस की टीम कर रही है। गोविंद राय के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी निर्गत है। उसपर झारखंड पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
झारखंड एटीएस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर उसे आठ अप्रैल को ओडिशा के जलेश्वर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रेस बयान जारी कर दिया है। गिरफ्तार गोविंद राय की गिरफ्तारी के साथ ही झारखंड एटीएस ने एक स्कॉर्पियो, दो मोबाइल, 2050 रुपये नकद व तीन सिमकार्ड बरामद किया है।
ऐसे पकड़ाया गोविंद राय
झारखंड एटीएस को सूचना मिली कि पांडेय गिरोह का कुख्यात सक्रिय सदस्य गोविंद राय छह वर्षों से फरार चल रहा है। वह पश्चिम बंगाल में छुपकर गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से रंगदारी वसूल रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस अपराधी पर एटीएस की कड़ी नजर थी।
लगभग 15-16 दिन पहले जेल में बंद कुख्यात अपराधी पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर यह हरियाणा के गुड़गांव के व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले हावड़ा अशोक नगर में छुपाकर रखा था। इसकी भनक हरिणाया पुलिस को लगी।
इसके बाद झारखंड एटीएस व हरियाणा पुलिस की दबिश के कारण इस अपराधी गोविंद राय ने दोनों ही हत्यारोपितों को पश्चिम बंगाल से अपने वाहन स्कार्पियो डब्ल्यूबी-38एएक्स-3757 में बिठाकर ओडिशा के बालासोर स्टेशन पर छोड़ दिया था। एटीएस ने सूचना सत्यापन के बाद हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर स्कार्पियो सहित गोविंद राय को ओडिशा के जलेश्वर थाना क्षेत्र से पकड़ा है।
विधायक बीमार हैं तो बेड रेस्ट का पर्चा कहां है? दुमका कोर्ट ने पूछा; फिर दे दिया ये निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।संगठित अपराध के विरुद्ध लगातार कार्रवाई में जुटा है एटीएस
झारखंड एटीएस को संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की शक्तियां मिली हैं। एटीएस को ऐसे आपराधिक गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल व ऐसे अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाने तथा इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का अधिकार मिला है। इसी अधिकार के तहत गोविंद राय पकड़ा गया है। झारखंड एटीएस के अनुसार अपराधी गोविंद राय के विरुद्ध दुष्कर्म, हत्या, चोरी, शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। यह वर्ष 2004 में कुज्जू थाने में कांड संख्या 332/2004, वर्ष 2019 में रामगढ़ थाना कांड संख्या 339/2019 तथा आर्म्स एक्ट से संबंधित एक कांड में जेल जा चुका है। इसने रंगदारी के एक मामले में वर्ष 2021 में बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया था।ये भी पढ़ें- 'देवर-देवरानी ने कुछ नहीं किया...', सीता सोरेन ने झारखंड के हाल को लेकर बोला हमला; दे डाली चेतावनीविधायक बीमार हैं तो बेड रेस्ट का पर्चा कहां है? दुमका कोर्ट ने पूछा; फिर दे दिया ये निर्देश