Rajya Sabha Election 2020: शिबू JMM प्रत्याशी, फिर फंसे फुरकान; RPN आगे
झामुमो ने गुरुवार को शिबू सोरेन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। राज्यसभा में झारखंड की दो सीटों पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Fri, 06 Mar 2020 08:34 PM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो ने शिबू सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि शिबू सोरेन राज्यसभा के लिए उम्मीदवार होंगे। उम्मीद जताई कि शिबू सोरेन निर्विरोध निर्वाचित होंगे। दूसरी सीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सहयोगी राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है। जल्द ही दूसरी सीट के उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह दूसरी सीट के लिए प्रत्याशी हो सकते हैैं। झामुमो महासचिव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी तरह राज्यसभा में सिर्फ मंत्री बनाने के लिए नहीं भेजा जाएगा, बल्कि ऐसे नेता को राज्यसभा भेजा जाएगा, जो राज्यसभा में राज्य के सवालों को उठा सके।
सीटों को लेकर झामुमो और कांग्रेस के बीच बातें स्पष्टझारखंड से खाली हो रही राज्यसभा की सीटों को लेकर झामुमो और कांग्रेस के बीच बातें स्पष्ट हो गई हैं। झामुमो की ओर से शिबू सोरेन का नाम फाइनल कर दिया गया है जबकि कांग्रेस अंतिम फैसला नई दिल्ली में करेगी। माना जा रहा है कि तीन-चार दिनों में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी। इस बीच, फुरकान अंसारी के दावेदारी संबंधी प्रश्नों पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी व्यक्ति विशेष के लिए कोई कमिटमेंट (वचनबद्धता) नहीं होता है। समय पर निर्णय सबके सामने होगा।
दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झामुमो की ओर से शिबू सोरेन राज्यसभा के प्रत्याशी होंगे और हम लोग उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने दूसरी सीट को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले। सूत्रों के अनुसार दूसरी सीट कांग्रेस को मिल रही है। इसपर पहले से ही पूर्व सांसद फुरकान अंसारी दावा कर रहे हैं। इस संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने तीन-चार दिन इंतजार करने की बात कही।
आज जारी होगी अधिसूचना
राज्यसभा में झारखंड की दो सीटों पर चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। बता दें कि 13 मार्च तक नामांकन दाखिल होंगे। 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन पांच बजे मतों की गणना होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।